बेगूसराय में LNMU छात्र संघ चुनाव में ABVP ने मारी बाजी, 79 में से 54 सीट पर मिली जीत, गिरिराज सिंह ने दी बधाई

बेगूसराय में LNMU छात्र संघ चुनाव में ABVP ने मारी बाजी, 79 में से 54 सीट पर मिली जीत, गिरिराज सिंह ने दी बधाई

BEGUSARAI: बेगूसराय में ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी के छात्र संघ चुनाव में ABVP को 79 पदों में से 54 पर जीत मिली है. जिसके बाद से कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है. बेगूसराय के सांसद और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी इस जीत पर विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं को बधाई दी है.


सोमवार को देर शाम जारी परिणाम में बेगूसराय के पांच कॉलेजों के 79 पदों में से 54 पदों पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद को जीत मिली है. जीडी कॉलेज के 26 में से 21 पद, एसबीएसएस कॉलेज में 18 में से 9 पद, एपीएसएम कॉलेज बरौनी में 11 में से 11 पद, आरसीएस कॉलेज मंझौल में 11 में से 11 पद तथा एसके महिला कॉलेज में 13 में से दो पदों पर विद्यार्थी परिषद को जीत मिली है.





आरसीएस कॉलेज मंझौल एवं एपीएसएम कॉलेज बरौनी में विद्यार्थी परिषद के पूरे पैनल को जीत मिली है. एसबीएसएस कॉलेज एवं जीडी कॉलेज बेगूसराय में अध्यक्ष समेत कई महत्वपूर्ण पद पर विद्यार्थी परिषद ने कब्जा किया है. चुनाव परिणाम की घोषणाा होते ही कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया.