PATNA : केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने अपने ऊपर किसी भी फिल्म के निर्माण की बात को खारिज किया है। गिरिराज सिंह ने कहा है कि उनके ऊपर फिल्म बनाने के लिए किसी ने कोई संपर्क नहीं किया है और ना ही मैंने इसके लिए कोई अनुमति दी है। गिरिराज सिंह ने कहा है कि उनकी दिलचस्पी इस बात में नहीं है कि उनके ऊपर कोई फिल्म बने।
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने खुद ट्वीट करते हुए उस तस्वीर को शेयर किया है, जिसे गिरिराज के ऊपर आने वाली फिल्म का पोस्टर बताया जा रहा था। गिरिराज सिंह ने लिखा है कि यह पोस्टर बनाने वाले ने उनसे कभी संपर्क नहीं किया और उनसे कोई अनुमति नहीं ली। उनकी रूचि इस तरह की किसी चीज में नहीं है। गिरिराज सिंह ने आग्रह किया है कि उनके ऊपर इस तरह का पोस्टर नहीं बनाया जाए।
बता दें कि शनिवार को सोशल मीडिया पर तस्वीर वायरल हुई थी जिसमें गिरिराज सिंह के नाम पर कथित तौर पर बनने जा रहे एक फिल्म का पोस्टर जारी किया था. इस पोस्टर में फिल्म के डायरेक्टर के तौर पर रघुबीर सिंह का नाम लिखा था जबकि फिल्म के प्रोड्यूसर के तौर पर दिनकर भारद्वाज का नाम लिखा था. इस पोस्टर में यह दावा किया गया था कि गिरिराज सिंह के नाम पर एक शॉर्ट फिल्म बनाई जा रही है.