एक सप्ताह में 14 लोगों की मौत, कोई कारण स्पष्ट नहीं, CM ने दिया जांच का आदेश

एक सप्ताह में 14 लोगों की मौत, कोई कारण स्पष्ट नहीं, CM ने दिया जांच का आदेश

GIRIDIH:  एक सप्ताह के अंदर 14 लोगों की मौत हो गई है. मौत का अब तक कोई कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. जिससे ग्रामीणों में दशहत का माहौल बना हुआ है. इसको लेकर सीएम हेमंत सोरेन ने जांच करने का आदेश दे दिया है. मरने वाले गिरिडीह जिले के फकीरा पहरी और गादीकला गांव के रहने वाले थे. 

रिपोर्ट आने के बाद मामला होगा स्पष्ट

घटना की सूचना मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव पहुंची और 2 शवों को आज पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने कहा कि जब तक रिपोर्ट नहीं आ जाता तब तक मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सकता है. रिपोर्ट आने तक इंतजार करना होगा. सिविल सर्जन अवधेश कुमार सिन्हा ने कहा कि मौत का कारण जहरीली शराब भी हो सकता है. विभाग अलर्ट पर है. 

आज 2 लोगों की मौत

फकीरा पहली गांव में आज 2 लोगों की मौत हुई है. 15 फरवरी को 3 लोगों की मौत हो गई थी. 13 फरवरी को 2, 12 और 14 फरवरी को 1-1 व्यक्ति की मौत हुई थी. वहीं, गादीकला गांव में 10 से 16 फरवरी के बीच 6 लोगों की मौत हो चुकी है. ग्रामीणों ने कई शवों को बिना पोस्टमॉर्टम कराए ही अंतिम संस्कार कर दिया था. फिलहाल दोनों गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम कैंप कर रही है. ग्रामीणों के बीच दवा का वितरण किया जा रहा है.