घर में घुसकर सो रही विवाहिता का अपहरण, खर्राटे ले रहे पति को भी नहीं लगी भनक

घर में घुसकर सो रही विवाहिता का अपहरण, खर्राटे ले रहे पति को भी नहीं लगी भनक

WEST CHAMPARAN: बिहार में अपराधियों का तांडव लगातार जारी है। इस बार पश्चिम चंपारण के रामनगर में अपराधियों ने उपस्थिति दर्ज करायी है। अपराधियों की करतूत से हर कोई हैरान है। दरअसल घर में घुसकर बदमाशों ने बेड पर सो रही विवाहिता को उठाकर ले गये। हैरानी की बात है कि उसके पति को इसकी भनक तक नहीं लगी। 


सुबह जब पति की नींद खुली तो देखा कि पत्नी बेड पर नहीं थी। पत्नी को बेड पर ना देख पति हैरान रह गया। पूरे घर में पत्नी की तलाश  की लेकिन पता नहीं चल सका। जिसके बाद पति दौड़ते हुए थाने पहुंचा जहां पुलिस से पत्नी के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज करायी। पति ने शमशाद आलम, सबीना खातून, अफसाद आलम, इस्लाम मियां के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की। 


विवाहिता के पति ने पुलिस को यह भी बताया कि घर से 15 हजार रुपये और गहने भी गायब है। उनका कहना है कि शादी की नीयत से उनकी पत्नी का अपहरण किया गया है। इस घटना से इलाके के लोग भी हैरान हैं। इस घटना की चर्चा पूरे गांव में हो रही है। वही पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है।