MOTIHARI : मोतिहारी में अपराधियों के हौसले अब इतने बुलंद हो गए हैं कि अपराधी अब घर के दरवाजे के बाहर खड़े होकर घटना को अंजाम दे देते हैं. ताजा मामला पिपराकोठी थाना क्षेत्र के हथियाही गांव का है.
मामले में घर के दरवाजे पर खड़ा होकर अपराधी ने युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या करने के बाद जैसे ही अपराधी मौके से भागने की फ़िराक में था तो लोगों ने अपराधी को पकड़ लिया. बाद में उसकी जमकर पिटाई कर दी.
पिटाई में दो अन्य लोगों के भी घायल होने की सूचना है. जिसके बाद अपराधी और दोनों घायल लोगों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती करा दिया गया. मामले की सूचना जैसे ही पुलिस को दी गई वैसे ही पुलिस हरकत में आकर मामले की जांच में जुट गई.