PATNA : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बिहार में नहीं हैं. ऐसे में बिहार की राजनीति में विपक्ष की ओर से शांति छाई हुई है. एनडीए के घटक दलों में भले ही यूपी चुनाव और विधान परिषद् चुनाव को लेकर तनातनी चल रही हो लेकिन हर मुद्दे पर सरकार को घेरने वाले तेजस्वी यादव खामोश हैं.
तेजस्वी के समर्थक तो उन्हें ढूंढ ही रहे हैं साथ ही सत्ता पक्ष के नेता और जेडीयू एमएलसी नीरज कुमार भी तेजस्वी यादव को खोज रहे हैं. नीरज कुमार ने कहा है कि तेजस्वी यादव ना कहीं लाइव आ रहे हैं ना ही कोई ट्वीट कर रहे हैं, आखिर कहां हैं आप ?? अब राजद की तरफ से इस पर प्रतिक्रिया आई है. फर्स्ट बिहार से बात करते हुए राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि जेडीयू के नेता को तेजस्वी यादव की फिक़र करने की जरूरत नहीं है.
राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि सत्ता पक्ष अपनी सरकार बचाने की चिंता करें. तेजस्वी यादव सीधे शपथ ग्रहण में आएंगे. सरकार के लोगों का काम बिना तेजस्वी यादव के नहीं चल रहा है, इसलिए खोज रहे हैं. जनता के साथ विरोधी भी समझ गये हैं कि बिना तेजस्वी यादव के काम नहीं चलने वाला.
राजद नेता ने कहा कि जनता का जनादेश तेजस्वी को ही मिला था लेकिन इन लोगों ने खींचतान कर सरकार बना ली. इसका खामियाजा जनता भुगत रही है. अभी जो सरकार चल रही है वह अनैतिक तरीके से बनी है इसलिए जल्द ही इसका पतन होगा. एनडीए में जो घमासान चल रहा है उससे साफ़ जाहिर है कि वहां कुछ भी आल इज वेल नहीं है.
राजद ने कहा कि जो खेला कि हम बात बिहार में करते आ रहे हैं वह खेला के लिए थोड़ा और इंतजार करना होगा. जब तेजस्वी बिहार लौटेंगे तो बिहार में बड़ा खेला होगा. मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि हम लोग रणनीतियां तैयार कर रहे हैं जो रणनीति हम मीडिया में नहीं बता सकते. तेजस्वी यादव के बेरोजगारी यात्रा पर राजद नेता कहा कि सारी तैयारी पूरी है. तेजस्वी बिहार के युवाओं की लड़ाई लड़ते रहेंगे.