गया में सरेआम प्रॉपर्टी डीलर को मारी गोली, छानबीन में जुटी पुलिस

1st Bihar Published by: Updated Tue, 19 Jan 2021 11:16:54 AM IST

गया में सरेआम प्रॉपर्टी डीलर को मारी गोली, छानबीन में जुटी पुलिस

- फ़ोटो

GAYA : बिहार में अपराधियों के हौसले काफी बुलंद हो गए हैं. ताजा मामला गया जिले का है जहां बेख़ौफ़ बाइक सवार अपराधियों ने प्रॉपर्टी डीलर को सरेआम गोली मार दी है. गोली लगने के बाद प्रॉपर्टी डीलर की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. 


फिलहाल गोली किन कारणों से मारी गई, इस बात का अभी खुलासा नहीं हो सका है. पुलिस को मामले की जानकारी दे दी गई है. पुलिस ने घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी स्थिति गंभीर देखकर उसे पटना रेफर कर दिया गया है. 


घटना सिविल लाइन्स थाना क्षेत्र की है. वहीं इस घटना के बाद लोगों में काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है. लोगों ने पुलिस से मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई कर अपराधियों को पकड़ने की मांग की है.