महिला टीचर ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या, अवैध संबंध का करता था विरोध

1st Bihar Published by: Updated Sat, 16 Jan 2021 08:20:02 AM IST

महिला टीचर ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या, अवैध संबंध का करता था विरोध

- फ़ोटो

GAYA: महिला टीचर का प्रेमी के साथ अवैध संबंध था. इस बात की जानकारी होने पर पति विरोध करने लगा. लेकिन महिला टीचर ने पति को रास्ते से हटाने के लिए साजिश रची और प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी. यह हत्या गुरारू थाना क्षेत्र के घटेरा पुल के पास हुई थी. 

पुलिस ने किया खुलासा

इस हत्याकंड का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि महिला टीचर ने ही अपने पति राकेश कुमार का अपने प्रेमी एवं एक अन्य युवक के साथ मिलकर हत्या कराई थी. घटेरा पुल के पास दो माह पहले पुलिस को एक कार से युवक गला रेता हुआ शव बरामद किया था. जब पुलिस जांच में जुटी तो यह खुलासा हुआ. 

पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि 5 अक्टूबर 2020 को मृतक राकेश कुमार की पत्नी रेखा देवी ने अपने प्रेमी अशोक दास और एक सहयोगी बबन कुमार के साथ इस हत्याकांड को अंजाम दिया था. रेखा मदनपुर में स्थित एक स्कूल में टीचर है. मृतक राकेश कुमार रौशनगंज थाना क्षेत्र के अंजन गांव का रहने वाला था. पुलिस ने मृतक की पत्नी रेखा देवी, प्रेमी अशोक दास को गिरफ्तार कर लिया है. एक आरोपी फरार है.