द्रोणाचार्य अवॉर्ड के लिए चुने गए गौतम गंभीर के कोच संजय भारद्वाज, दिल्ली में होंगे सम्मानित

द्रोणाचार्य अवॉर्ड के लिए चुने गए गौतम गंभीर के कोच संजय भारद्वाज, दिल्ली में होंगे सम्मानित

DESK : इंडिया टीम के पूर्व क्रिकेटर और बीजेपी सांसद गौतम गंभीर के कोच संजय भारद्वाज को इस साल के द्रोणाचार्य अवॉर्ड के लिए चुना गया है. संजय भारद्वाज 90 के दशक से दिल्ली की क्रिकेट में एक्टिव हैं. संजय भारतद्वाज के मुताबिक इस अवार्ड के मिलने के बाद उनकी जिम्मेदारी और भी ज्यादा बढ़ गई है. इस अवार्ड के मिलने का श्रेय संजय भारतद्वाज ने अपने शिष्यों को दिया है. उन्होंने कहा उनके प्रदर्शन के बिना ऐसा संभव नहीं हो सकता था. संजय ने बताया उन्हें शनिवार को अवॉर्ड के बारे में जानकारी मिली थी. वहीं, संजय ने बताया कि अवॉर्ड के लिए चुने जाने पर सबसे पहले गौतम गंभीर ने उन्हें बधाई दिया है. संजय भारद्वाज की निगरानी में दिल्ली से गौतम गंभीर, अमित मिश्रा, नवदीप सैनी, मनजोत कालरा, रीमा मल्होत्रा और जोगिंदर शर्मा जैसे खिलाड़ी निकले हैं. वहीं आपको बता दें की इस साल के द्रोणाचार्य अवॉर्ड के लिए बैडमिंटन कोच विमल कुमार, टेबल टेनिस कोच संदीप गुप्ता और एथदलेटिक्स कोच मोहिंदर सिंह ढिल्लो को चुना गया है. इसके अलावा तीन कोचों को लाइफटाइम कैटेगरी से भी सम्मानित किया गया है.