गैस से भरा टैंकर पलटा, एनएच-2 पर आवागमन बाधित

गैस से भरा टैंकर पलटा, एनएच-2 पर आवागमन बाधित

KAIMUR : कैमूर जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र में दुर्गापुर से लखनऊ जा रहा इंडेन गैस से भरा टैंकर सड़क पर एंबुलेंस को पास देने के बाद पलट गया जिससे घंटों आवागमन बाधित रहा. गैस टैंकर पलटने की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची एनएचआई ने दोनों तरफ ट्रैफिक रुकवा कर टैंकर को सीधा कराया. इस दरमियान NH2 पर 10 किलोमीटर लंबा भीषण जाम लग गया. जाम में वाहन जहां तहां घंटों फंसे रहें.


टैंकर का चालक रंजीत पंडित ने बताया कि पश्चिम बंगाल से गैस का टैंकर लखनऊ जाने के लिए चला था. एंबुलेंस को साइड देने के लिए सड़क से थोड़ा सा नीचे उतरते ही गाड़ी का चक्का मिट्टी गिली होने के कारण पलट गया.


एनएचआई कर्मी ने बताया कि टैंकर को सीधा करने के लिए थोड़ी देर के लिए ट्रैफिक रोका गया है फिर भी लोग मान नहीं रहे हैं जिससे कार्य बाधित हो रहा है और विलंब  भी हो रहा है. थोड़ा सा जाम लग गया है लेकिन टैंकर सीधा होते हम लोग जाम तुरंत छुड़वा देंगे.