पटना में क्राइम कंट्रोल में फेल 15 थानेदारों पर SSP सख्त, मांगा स्पष्टीकरण

पटना में क्राइम कंट्रोल में फेल 15 थानेदारों पर SSP सख्त, मांगा स्पष्टीकरण

PATNA : पटना में क्राइम कंट्रोल करने में फेल थानेदारों पर एसएसपी गरिमा मलिक ने कड़ी नाराजगी जताई है. चोरी, छिनतई सहित अपराध रोकने में फेल होने वाले 15 थानेदारों से एसएसपी ने स्पष्टीकरण मांगा है. 

मंगलवार की शाम को एसएसपी ने पुलिस कार्यालय में क्राइम मीटिंग बुलाई थी. जिसमें सभी एसपी, एसडीपीओ, अंचल निरीक्षक और थानेदार शामिल हुए. एसएसपी ने हाल ही में हुई क्राइम को लेकर की गई कार्रवाई की समीक्षा की. 

इसी दौरान एसएसपी ने बाढ़, दनियावां, एसकेपुरी, पीरबहोर, मोकामा, बेऊर, रामकृष्णानगर थानेदार को शराब तस्करों के खिलाफ संतोषजनक कार्रवाई नहीं किए जाने पर स्पष्टीकरण मांगा है और रात्रि गश्त बढ़ाने की बात कही है.