दम घुटने से 4 मजदूरों की मौत, सभी एक ही परिवार के

दम घुटने से 4 मजदूरों की मौत, सभी एक ही परिवार के

GARHWA:  दम घुटने से चार मजदूरों की मौत हो गई है. मरने वाले सभी मजदूर एक ही परिवार है. यह घटना गढ़वा के कांडी थाना क्षेत्र की है. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि तीन मजदूर सेप्टिक टैंक में पहले उतरे हुए थे. लेकिन कुछ देर के बाद किसी की आवाज नहीं आई. जिसके बाद चौथे मजदूर नीचे उतरा, लेकिन दम घुटने से सभी की मौत हो गई .

सभी एक ही परिवार के

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि चारों मृतकों में पिता-पुत्र और दो भाई शामिल है. घटना के बाद पुलिस पहुंची और चारों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर हॉस्पिटल भेज दिया है. चारों मजदूर डूमर सोता गांव के रहने वाले थे. सभी अखिलेश दुबे के मकान के पास सेप्टिक टंकी का सैंटरिंग निकालने के लिए चार मजदूर पहुंचे थे. इस दौरान ही यह बड़ा हाादसा हो गया.  

बताया जा रहा है कि 6 माह पहले ही ठेकेदार ने सेप्टिक टैंक बनाया था. उसके बाद आज सभी मजदूर सैंटरिंग का बांस निकाल रहे थे. लेकिन जहरीला गैस के कारण चारों का दम घुट गया. मृतकों में शामिल मिथिलेश और अनिल कुमार मेहता भाई हैं, जबकि मृतक नागेंद्र मेहता मिथिलेश मेहता का बेटा है. सूचना मिलने के बाद परिजन हॉस्पिटल पहुंचे हैं. सभी का रो रोकर बुरा हाल है.