बिहार के अलग अलग इलाकों में डूबने से 6 लोगों की हुई मौत

बिहार के अलग अलग इलाकों में डूबने से 6 लोगों की हुई मौत

BHAGALPUR: सूबे में अलग अलग जगहों पर नहाने के दौरान डूबने से छह लोगों की मौत हो गई. पहली घटना भागलपुर की है जहां नहाने के दौरान दो बच्चे गंगा नदी में डूब गए. इस हादसे में दोनों बच्चों की मौत हो गई. यह हादसा त्रिमुहान के पास हुआ.

मृत दोनों बच्चे जिले के कहलगांव इलाके के एकचारी बाजार के रहने वाले थे. घटना के बाद दोनों बच्चों के शव को खोजने का काम जारी है. वहीं दूसरी घटना बेगूसराय की है जहां बछवाड़ा के चिरंजीवपुर में दो बच्चों की डूबने से मौत हो गई. बाद में ग्रामीणों ने काफी मुश्किलों के बाद दोनों शवों को बाहर निकाला.

वहीं तीसरी घटना कटिहार की है जहां पानी में पैर फिसलने की घटना में दो बच्चियों की मौत हो गई. घटना कदवा इलाके के बलिया बेलोन की है. घटना के बाद मृत बच्चों के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.