गंगा घाट की सफाई करने पहुंचे मंत्री संजय झा, कहा - युवा ही नदियों को बचा सकते हैं

गंगा घाट की सफाई करने पहुंचे मंत्री संजय झा, कहा - युवा ही नदियों को बचा सकते हैं

PATNA : बिहार के जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा ने आज पटना के गांधी घाट पर सफाई अभियान की शुरुआत की। उनके साथ बड़ी तादाद में स्कूली बच्चे मौजूद रहे। मंत्री संजय झा ने इस मौके पर युवाओं से अपील की कि वह आगे आकर नदियों को बचाने का काम करें। 

बिहार के जल संसाधन मंत्री ने कहा कि अगर नदियों को संरक्षित करना है तो युवाओं की सहभागिता जरूरी है।उन्होनें इस अभियान  को जल-जीवन-हरियाली का अवयव बताते हुए इसकी उपयोगिता का जिक्र करते हुए कहा कि मानवीय गतिविधियों के कारण आज धरती का जीवन संकट में पड़ गया है। प्रकृति की रक्षा कर ही हम भावी चुनौतियों का सामना कर सकते हैं।

गौरतलब कि जल संसाधन विभाग ने PAANI-WM अभियान की शुरुआत पिछले 26 सितंबर को पटना के  एमिटी यूनिवर्सिटी में की थी। इस अभियान का उदेश्य युवाओं को नदी और जल संरक्षण के लिए प्रेरित कर सामाजिक क्रांति का सूत्रपात करने का है।