1st Bihar Published by: Updated Fri, 13 Dec 2019 03:09:41 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: छात्रा के साथ गैंगरेप के विरोध में कई कॉलेजों के छात्र प्रदर्शन कर रहे थे, लेकिन पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर लाठीचार्ज कर दिया है. सभी छात्र आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. विरोध प्रदर्शन में कई कॉलेज की छात्राएं भी शामिल हैं. छात्राओं के साथ पुलिस की नोकझोंक हुई है.
दो आरोपियों ने किया सरेंडर
छात्रों के प्रदर्शन के बाद पुलिस ने कंट्रोल करने के लिए वाटर कैनन का प्रयोग किया है. लाठीचार्ज में बताया जा रहा है कि कई छात्र घायल हो गए हैं. पुलिस की दबिश के कारण दो आरोपियों ने कोर्ट में सरेंंडर कर दिया है. सरेंडर करने वाले आरोपी मनीष और विपुल है.
कॉलेज के 4 लड़कों ने किया गैंगरेप
पटना में पदस्थापित एक अधिकारी की 20 साल की बेटी के साथ गैंगरेप की घटना हुई है. पीड़िता ने इस मामले में महिला थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. पीड़िता राजधानी पटना के एक प्रतिष्ठित कॉलेज की स्टूडेंट हैं. एफआईआर में छात्रा ने अपने चार साथी छात्र विपुल सिंह, मनीष सिंह, अमन भूमि, अश्विनी सिंह राजपूत के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. वहीं गुरुवार देर रात पुलिस ने अमन को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी मनीष हाईकोर्ट के अधिकारी का बेटा है और वह सीएनएलयू का छात्र है. विपुल बीएन कॉलेज का छात्र है, तो आरोपी अश्विनी भी कॉलेज का स्टूडेंट है.