गांधी टोपी पहनकर विधानसभा पहुंचे RJD विधायक, नीतीश शासन के घोटालों के खिलाफ किया प्रदर्शन

गांधी टोपी पहनकर विधानसभा पहुंचे RJD विधायक, नीतीश शासन के घोटालों के खिलाफ किया प्रदर्शन

PATNA : विधानसभा की कार्यवाही में शामिल होने पहुंचे आरजेडी विधायक आज नए लुक में नजर आए. माथे पर गांधी टोपी लगाए आरजेडी विधायकों ने नीतीश सरकार के खिलाफ विधानसभा के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया.आरजेडी विधायकों ने नीतीश शासन में हुए घोटालों का आरोप लगाते हुए सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.


आरजेडी विधायकों ने इस प्रदर्शन के दौरान जो गांधी टोपी पहन रखी थी उस पर अलग-अलग घोटालों का नाम लिखा हुआ था. आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र के नेतृत्व में विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने के पहले नीतीश सरकार के खिलाफ अन्य विधायकों ने प्रदर्शन किया.


इतना ही नहीं जब सदन की कार्यवाही शुरू हुई तब भी या विधायक प्रश्नोत्तर काल में गांधी टोपी लगाकर बैठे नजर आए. सदन में आरजेडी विधायकों के सर पर टोपी सबके आकर्षण का केंद्र बनी रही.