समाजसेवी अजय सिंह ने मदद के बढ़ाए हाथ, पुलिस और आर्मी भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं को सौंपा जंपिंग गद्दा Success Story: पुलिस ने मांगी रिश्वत तो लड़की ने शुरू कर दी UPSC की तैयारी, पहले IPS बनीं; फिर IAS बनकर पिता का सपना किया साकार JEE Main 2025: जेईई मेन में VVCP के छात्र-छात्राओं ने फिर लहराया परचम, जिले के टॉप थ्री पर कब्जा BIHAR NEWS: बिहार के गरीबों के लिए 2102 करोड़ रू की मंजूरी, जल्द ही खाते में जायेगी राशि, डिप्टी CM ने PM मोदी को कहा 'धन्यवाद' Chanakya Niti: दौलत, औरत और औलाद ...चाणक्य ने इन्हें क्यों बताया अनमोल? नीतीश कुमार को बड़ा झटका, जेडीयू के पूर्व विधायक मास्टर मुजाहिद आलम ने दिया इस्तीफा Namami Gange Yojana: बिहार के इस जिले को केंद्र सरकार की सौगात, नमामी गंगे और अटल मिशन के तहत मिलेगा साढ़े पांच सौ करोड़ का विकास पैकेज जनेऊ नहीं उतारा तो परीक्षा से किया बाहर, FIR के बाद बढ़ी सियासत Parenting Tips: पढ़ाई के दौरान क्यों आती है बच्चों को नींद? ये काम करें; दूर हो जाएगी परेशानी Bihar politics: बहुमत है, पर नैतिकता नहीं', बीजेपी पर बरसे मनोज झा, वक्फ कानून की वापसी की उठाई मांग!
SIWAN: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेहद करीबी माने जाने वाले जेडीयू नेता और पूर्व विधायक श्याम बहादुर सिंह गांधी मैदान में पियक्कड सम्मेलन बुलाने जा रहे हैं. वहां जुटने वाले पियक्कडों के लिए सारा इंतजाम होगा. इयर-बीयर से लेकर देशी और विदेशी सब. श्याम बहादुर सिंह ने आज खुद इसका एलान कर दिया है. हम आपको बता दें कि श्याम बहादुर कई दफे जेडीयू के टिकट पर विधायक रह चुके हैं, हालांकि पिछला चुनाव हार गये थे. लेकिन पार्टी के प्रमुख नेताओं में शामिल किये जाते हैं. ये वही श्याम बहादुर हैं जो रंगीला विधायक के तौर पर जानेत जाते रहे हैं.
सब इंतजाम होई
श्याम बहादुर सिंह ने सिवान स्थित अपने आवास पर आज लोगों से बात की. वहां एलान किया “हम पियक्कड सम्मेलन कराने जा रहे हैं. गांधी मैदान में. थोड़ी ठंढ़ कम हम जो जाये तब बुलायेंगे. लोगों को बुलायेंगे और जो लोग कहेंगे वह पिलायेंगे. बहुत सारा ब्रांड है. पूंजी के हिसाब से जो ठीक बैठेगा वह लोगों को पिलायेंगे. पियक्कड सम्मेलन में लोगों से पूछेंगे कि पीने वाले कितने हैं औऱ न पीने वाले कितने लोग हैं.”
दारू कभी बंद हुआ है
श्याम बहादुर सिंह ने कहा कि वे मुख्यमंत्री जी से हाथ जोड़ कर आग्रह करेंगे कि थोड़ा ढीला करें. वैसे भी दारू कभी बंद हुआ है. कभी बंद नहीं हुआ है. लेकिन होम सर्विस नहीं सेल्फ सर्विस वाला व्यवस्था होना चाहिये. श्याम बहादुर बोले-इयर बीयर सब लोगों को मिलना चाहिये. विदेशी नहीं देशी भी खुलना चाहिये. गरीब आदमी विदेशी कहां से पीयेगा. उसके लिए देशी का इंतजाम होना चाहिये.
मुख्यमंत्री कोर्ट से उपर हैं क्या
श्याम बहादुर सिंह लोगों से संवाद कर रहे हैं. लोग कह रहे हैं कि नीतीश जी तो कह रहे हैं कि शराब चालू नहीं करेंगे. श्याम बहादुर बोले-कोर्ट से उपर बाड़न का. सब जज लोग पी रहे हैं. मुख्यमंत्री जी मेरी बात नहीं मानेंगे तो फरिया लिया जायेगा. लोगों ने पूछा क्या सरकार गिर जायेगी. श्याम बहादुर बोले-वोटिंग होगा. शराब में ढील तो देना ही पडेगा. इसके लिए ही तो वे पियक्कड़ सम्मेलन कराने जा रहे हैं.
श्याम बहादुर सिंह के इन बातों का वीडियो वायरल है. हम आपको बता दें कि रंगीला विधायक के तौर पर चर्चित श्याम बहादुर शुरू से चर्चे में रहे हैं. कई दफे स्टेज पर डांस गर्ल्स के साथ उनके नाचने का वीडियो वायरल हो चुका है. तमाम विवादों के बावजूद उनकी पहचान सिवान और आस-पास के इलाकों में नीतीश कुमार के बेहद करीबी नेता के तौर पर होती रही है.