ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Politics: बिहार चुनाव में प्रचंड जीत के लिए क्षेत्रीय नेताओं और कार्यकर्ताओं का आभार जताएगी BJP, तीन दिनों का कार्यक्रम हुआ तय Bihar Politics: बिहार चुनाव में प्रचंड जीत के लिए क्षेत्रीय नेताओं और कार्यकर्ताओं का आभार जताएगी BJP, तीन दिनों का कार्यक्रम हुआ तय Bihar Crime News: 10 लाख की रंगदारी मांगने वाले तीन अपराधी अरेस्ट, बिहार पुलिस और STF की संयुक्त कार्रवाई Bihar News: सड़क किनारे खड़े ट्रक से टक्कर के बाद चाय दुकान में घुसा तेज रफ्तार हाइवा, बाल बाल बची लोगों की जान Bihar News: सड़क किनारे खड़े ट्रक से टक्कर के बाद चाय दुकान में घुसा तेज रफ्तार हाइवा, बाल बाल बची लोगों की जान Bihar Crime News: बिहार में लोजपा (रामविलास) का नेता अरेस्ट, नाबालिग छात्रा के किडनैपिंग केस में पुलिस ने दबोचा Bihar Crime News: बिहार में लोजपा (रामविलास) का नेता अरेस्ट, नाबालिग छात्रा के किडनैपिंग केस में पुलिस ने दबोचा Bihar News: बिहार के असिस्टेंट जेल सुपरिटेंडेंट पर यौन शोषण के आरोप, SP ऑफिस में महिला ने काटी अपनी नस; किया भारी बवाल Bihar Bhumi: जमीन रजिस्ट्री के कितने दिनों बाद तक होगा दाखिल खारिज? डिप्टी CM ने अफसरों को दे दिया बड़ा टास्क.. Bihar Bhumi: जमीन रजिस्ट्री के कितने दिनों बाद तक होगा दाखिल खारिज? डिप्टी CM ने अफसरों को दे दिया बड़ा टास्क..

गांधी मैदान में नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में शामिल होंगे तेजस्वी, बोले..भाजपा वाले तलवार बांटते हैं हमलोग कलम बांटेंगे

1st Bihar Published by: VISHWAJIT ANAND Updated Wed, 01 Nov 2023 10:25:54 PM IST

गांधी मैदान में नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में शामिल होंगे तेजस्वी, बोले..भाजपा वाले तलवार बांटते हैं हमलोग कलम बांटेंगे

- फ़ोटो

PATNA: पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में कल शिक्षकों को नियुक्ति पत्र बांटा जायेगा। इसे लेकर बिहार की सियासत तेज हो गयी है। इस मामले पर बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा है कि यह तो खुशी की बात है और जो असल मुद्दा था बेरोजगारी हटाना जिस पर विशेष तौर पर हम लोगों की  महागठबंधन की सरकार नीतीश कुमार के नेतृत्व में काम कर रही है। जो वादा हमने किया उसे पूरा कर रहे हैं। 


मीडिया से बातचीत करते हुए तेजस्वी ने कहा कि बिहार में बड़े पैमान पर बहाली हो रही है इतना किसी राज्य में नहीं हुआ है। बिहार के लिए यह खुशी की बात है। बेरोजगारी हटाने का असल मुद्दा था। महागठबंधन की सरकार नीतीश जी के नेतृत्व में इस काम में लगी हुई है। हमलोगों ने जो वादा किया था उसे पूरा करेंगे। इतने बड़े तादाद में आज तक किसी राज्य में बहाली नहीं हुई है। छह महीने के अंदर लगभग पौने दो लाख की बहाली निकाली गयी थी। सबा लाख अभ्यर्थी सफल हुए और दूसरी बहाली भी लगभग सबा लाख की निकाली गयी है। ये मामूली बात नहीं है।


तेजस्वी यादव ने कहा कि इससे पहले भी पुलिस में 70 हजार का बहाली हुआ था। अब स्वास्थ्य विभाग में बहाली निकाली जाएगी। हमलोग काम करते हैं और काम करने पर विश्वास रखते हैं। तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि कुछ लोग बकबास करते है और अक्सर जुमलाबाजी करते रहते हैं। उस विषय पर कोई बात नहीं करता। अच्छी बात है कि आज कही भी चुनाव होता है तो सब कोई यह मुद्दा उठाते है अपने चुनावी घोषणा पत्र में इस मुद्दे को  डालते हैं। हर मंच पर अपने वक्तव्य में नौकरी देने की बात करते हैं। ये तो कम से कम अच्छा माहौल हो रहा है।


तेजस्वी ने कहा कि भाजपा के लोग तलवार बांटते हैं हमलोग कलम बांटते हैं। नौकरी मिल रहा है यह बीजेपी वाले भी मान रहे हैं। बीजेपी वालों को कुछ बोलने के लिए मिल रहा है तो धांधली की बात कह रहे है। जबकि हकीकत यह है कि बिना धांधली के निष्पक्षता के साथ बिहार में नौकरी दी जा रही है। जबकि भाजपा वाले लोग बोल रहे हैं कि धांधली हो रही है। तेजस्वी ने कहा कि मोदी जी क्यों नहीं दो करोड़ लोगों को नौकरी दे रहे हैं। हम लोग तो बिहार में दस लाख लोगों को नौकरी दे रहे हैं। 


तेजस्वी ने कहा कि क्रेडिट का कोई मतलब ही नहीं है हमें नौकरी देना था हमारी सरकार नौकरी दे रही है। क्रेडिट लेकर क्या फायदा है सब लोग इस बात को देख रहे है कि यह महागठबंधन की सरकार है। मिलकर हमलोग नीतीश जी के नेतृत्व में काम कर रहे हैं। विवादों से कोई मतलब नहीं है। हम खड़े हैं और कल हम मंच पर रहेंगे।