ब्रेकिंग न्यूज़

हमारी सरकार बनी तो तेजस्वी सीएम और डिप्टी सीएम मैं नहीं बनूंगा तो कौन बनेगा: मुकेश सहनी हमारी सरकार बनी तो तेजस्वी सीएम और डिप्टी सीएम मैं नहीं बनूंगा तो कौन बनेगा: मुकेश सहनी Bihar Chhath Puja: चुनाव के बीच बिहार में छठ महापर्व की तैयारियां तेज, प्रमंडलीय आयुक्त ने पटना के घाटों का किया निरीक्षण Rich Politicians Bihar: बिहार के चुनावी रण में कई करोड़पति, राजनीति में पैसा और हैसियत बना सबसे बड़ा हथियार Chhath Puja 2025: प्रकृति, भक्ति और कृतज्ञता का संगम, जानें क्यों खास है सूर्य देव को दिया जाने वाला अर्घ्य? Bihar News: भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के 3 लोग घायल, वाहन चालक फरार Bihar News: मां का पिंडदान करने गयाजी पहुंचे साउथ फिल्मों के एक्टर सुदीप संजीव, विष्णुपद मंदिर में भगवान का लिया आशीर्वाद Bihar News: मां का पिंडदान करने गयाजी पहुंचे साउथ फिल्मों के एक्टर सुदीप संजीव, विष्णुपद मंदिर में भगवान का लिया आशीर्वाद Bihar News: बिहार के इस तटबंध पर होगा पक्की सड़क का निर्माण, खर्च किए जाएंगे कुल ₹139 करोड़ अजब प्रेम की गजब कहानी: चाचा ने भतीजी से किया लव मैरेज, चार साल से चल रहा था अफेयर; रिश्तों की मर्यादा हुई तार-तार

गांधी मैदान में नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में शामिल होंगे तेजस्वी, बोले..भाजपा वाले तलवार बांटते हैं हमलोग कलम बांटेंगे

1st Bihar Published by: VISHWAJIT ANAND Updated Wed, 01 Nov 2023 10:25:54 PM IST

गांधी मैदान में नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में शामिल होंगे तेजस्वी, बोले..भाजपा वाले तलवार बांटते हैं हमलोग कलम बांटेंगे

- फ़ोटो

PATNA: पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में कल शिक्षकों को नियुक्ति पत्र बांटा जायेगा। इसे लेकर बिहार की सियासत तेज हो गयी है। इस मामले पर बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा है कि यह तो खुशी की बात है और जो असल मुद्दा था बेरोजगारी हटाना जिस पर विशेष तौर पर हम लोगों की  महागठबंधन की सरकार नीतीश कुमार के नेतृत्व में काम कर रही है। जो वादा हमने किया उसे पूरा कर रहे हैं। 


मीडिया से बातचीत करते हुए तेजस्वी ने कहा कि बिहार में बड़े पैमान पर बहाली हो रही है इतना किसी राज्य में नहीं हुआ है। बिहार के लिए यह खुशी की बात है। बेरोजगारी हटाने का असल मुद्दा था। महागठबंधन की सरकार नीतीश जी के नेतृत्व में इस काम में लगी हुई है। हमलोगों ने जो वादा किया था उसे पूरा करेंगे। इतने बड़े तादाद में आज तक किसी राज्य में बहाली नहीं हुई है। छह महीने के अंदर लगभग पौने दो लाख की बहाली निकाली गयी थी। सबा लाख अभ्यर्थी सफल हुए और दूसरी बहाली भी लगभग सबा लाख की निकाली गयी है। ये मामूली बात नहीं है।


तेजस्वी यादव ने कहा कि इससे पहले भी पुलिस में 70 हजार का बहाली हुआ था। अब स्वास्थ्य विभाग में बहाली निकाली जाएगी। हमलोग काम करते हैं और काम करने पर विश्वास रखते हैं। तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि कुछ लोग बकबास करते है और अक्सर जुमलाबाजी करते रहते हैं। उस विषय पर कोई बात नहीं करता। अच्छी बात है कि आज कही भी चुनाव होता है तो सब कोई यह मुद्दा उठाते है अपने चुनावी घोषणा पत्र में इस मुद्दे को  डालते हैं। हर मंच पर अपने वक्तव्य में नौकरी देने की बात करते हैं। ये तो कम से कम अच्छा माहौल हो रहा है।


तेजस्वी ने कहा कि भाजपा के लोग तलवार बांटते हैं हमलोग कलम बांटते हैं। नौकरी मिल रहा है यह बीजेपी वाले भी मान रहे हैं। बीजेपी वालों को कुछ बोलने के लिए मिल रहा है तो धांधली की बात कह रहे है। जबकि हकीकत यह है कि बिना धांधली के निष्पक्षता के साथ बिहार में नौकरी दी जा रही है। जबकि भाजपा वाले लोग बोल रहे हैं कि धांधली हो रही है। तेजस्वी ने कहा कि मोदी जी क्यों नहीं दो करोड़ लोगों को नौकरी दे रहे हैं। हम लोग तो बिहार में दस लाख लोगों को नौकरी दे रहे हैं। 


तेजस्वी ने कहा कि क्रेडिट का कोई मतलब ही नहीं है हमें नौकरी देना था हमारी सरकार नौकरी दे रही है। क्रेडिट लेकर क्या फायदा है सब लोग इस बात को देख रहे है कि यह महागठबंधन की सरकार है। मिलकर हमलोग नीतीश जी के नेतृत्व में काम कर रहे हैं। विवादों से कोई मतलब नहीं है। हम खड़े हैं और कल हम मंच पर रहेंगे।