झूठे केस में फंसा मामा को भांजे ने जेल भिजवाया, गुस्साएं लोगों ने किया हंगामा, पुलिस पर लगाया मिलीभगत का आरोप

झूठे केस में फंसा मामा को भांजे ने जेल भिजवाया, गुस्साएं लोगों ने किया हंगामा, पुलिस पर लगाया मिलीभगत का आरोप

BETTIAH: बेतिया में कलयुगी भांजे ने अपने सगे मामा को झूठे केस में फंसाकर जेल भिजवाया। मामले की जांच किये बिना पुलिस ने भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इस मामले को लेकर योगापट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत महावीरपुर में ग्रामीणों ने पुलिस के खिलाफ जमकर हंगामा मचाया और विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि पुलिस ने आधी रात में आकर शरीफ मियां एवं नसीम अंसारी को गिरफ्तार किया। शरीफ मियां की पत्नी शायदा खातून ने बताया कि आधी रात को जोगापट्टी थाने की पुलिस अचानक घर पर आकर दरवाजा खटखटाने लगी। 


जब दरवाजा खोला तो पुलिस ने शरीफ मियां एवं नसीम अंसारी के बारे में पूछा और कहा कि आपके घर में शराब है। ये दोनों लोग शराब का कारोबार करते हैं। मेरे पति एवं पुत्र को पुलिस जबरन थाने पर ले गई। वहां पर पूछने पर पुलिस ने बताया कि इन दोनों पर मारपीट करने का आरोप लगा है जबकि प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना था कि जिस घटना का जिक्र फर्द बयान में किया गया है ऐसी घटना तो हुई ही नहीं है। किसी तरह की मारपीट नहीं हुई हैं। उस दिन शरीफ मियां अपने दुकान में सिलाई का काम कर रहे थे और नसीम अंसारी ट्यूशन पढ़ा रहा था। 


दरअसल पूरा मामला संपत्ति के हिस्सेदारी का हैं। बलुआ निवासी ग्यासुद्दीन अंसारी रिश्ते में शरीफ मियां का भांजा लगता हैं। अपनी मृतक मां के हिस्सा की जमीन को लेने के लिए उसने सारा खेल रचकर दोनों को जेल भिजवाया। पुलिस 27 मई को कांड संख्या 183/24 दर्ज करती हैं और उसी आधी रात को बिना सुपरविजन किए  गिरफ्तारी भी करती है। आक्रोशित लोग प्रशासन से मामले की जांच करने और  न्याय की मांग कर रहे हैं।