ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Police News: बिहार के इस जिले में थानेदारों का तबादला, इन नए पदाधिकारियों को मिली जिम्मेदारी Bihar News: जब मन करे निकल जाइए सिंगापुर-बैंकॉक जैसे देशों की यात्रा पर, बिहार से कई अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों को मिली मंजूरी.. BIHAR ELECTION : सूर्यगढ़ा में ललन सिंह की हुंकार, मैं गारंटी देता हूं, डरने की जरूरत नहीं EBC का कोई नहीं कर सकता बाल बांका, कुछ लोग के दबाने की मंशा नहीं होगी कामयाब Bihar News: बिहार को रेलवे की बड़ी सौगात, इन 7 रेलवे स्टेशनों पर खुलेंगे लग्जरी रेल कोच रेस्टोरेंट, महाराजा एक्सप्रेस जैसा होगा अनुभव Bihar News: बिहार को रेलवे की बड़ी सौगात, इन 7 रेलवे स्टेशनों पर खुलेंगे लग्जरी रेल कोच रेस्टोरेंट, महाराजा एक्सप्रेस जैसा होगा अनुभव BIHAR NEWS : बिहार में नहीं थम रहा अपराध ! डकैतों ने परिवार को बंधक बना लाखों लूटा, जांच में जुटी पुलिस Bihar Crime News: बिहार में स्कूली विवाद ने लिया हिंसक रूप, युवक को बिजली के खंभे से बांधकर बेरहमी से पीटा; वीडियो वायरल BIHAR NEWS : पिता से कहासुनी के बाद दर्दनाक घटना, नारियल बेचने वाले युवक ने उठाया खौफनाक कदम Tejashwi Yadav on Bihar Band : Tejashwi Yadav on Bihar Band: तेजस्वी यादव ने BJP पर साधा निशाना, कहा- ‘गुंडई के बावजूद एक वार्ड तक बंद नहीं करा पाए’ CBSE 2026 Board Exams : इन छात्रों के लिए 'परीक्षा संगम पोर्टल' पर विशेष रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू, जानिए क्या है CBSE का नया रूल

बीजेपी नेता गजेंद्र झा पर गिरी गाज: BJP ने पार्टी से किया निष्कासित, 15 दिनों के अंदर मांगा जवाब

1st Bihar Published by: Updated Tue, 21 Dec 2021 08:49:09 PM IST

बीजेपी नेता गजेंद्र झा पर गिरी गाज: BJP ने पार्टी से किया निष्कासित, 15 दिनों के अंदर मांगा जवाब

- फ़ोटो

DESK: बीजेपी प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य व अंतर्राष्ट्रीय हिंदू महासभा के महासचिव गजेंद्र झा पर पार्टी ने कार्रवाई की है। गजेंद्र झा को तत्काल प्रभाव से पार्टी से निष्कासित किया गया है। मधुबनी जिलाध्यक्ष शंकर झा ने गजेंद्र झा से 15 दिनों के अंदर स्पष्टीकरण की भी मांग की है। 


पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के द्वारा ब्राह्मणों पर की गई टिप्पणी के बाद मधुबनी के भाजपा नेता गजेंद्र झा के द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री के जुबान काट कर लाने वाले को 11 लाख  रुपए का इनाम देने की घोषणा के बाद भारतीय जनता पार्टी ने गजेंद्र झा पर कार्रवाई करते हुए तत्काल प्रभाव से पार्टी से निष्कासित कर दिया है और स्पष्टीकरण पूछा है। इस संबंध में मधुबनी के बीजेपी जिलाध्यक्ष शंकर झा ने गजेंद्र झा को निलंबित किए जाने का आदेश जारी किया है।


बीजेपी के मधुबनी जिलाध्यक्ष शंकर झा द्वारा जारी पत्र में इस बात का जिक्र है कि आपके द्वारा की गयी अमर्यादित बयान से पार्टी को आघात पहुंचा है। आपको पार्टी से निष्कासित किया जाता है जो तत्काल प्रभाव से लागू होगा। गजेन्द्र झा से 15 दिन के अंदर स्पष्टीकरण दिए जाने की मांग की गयी है।   


गौरतलब है कि गजेंद्र झा ने सोमवार को यह बयान दिया था कि ब्राह्मण का बेटा यदि मांझी का जीभ काटकर लाता है तो उसे वे इनाम के तौर पर 11 लाख रुपया देंगे साथ ही जिन्दगी भर उसका भरण पोषण भी करेंगे। गजेंद्र झा ने कहा था कि उन्हें पहले लगता था कि जीतनराम मानसिक तौर पर बीमार हैं। उन्होंने अपनी संवेदनाए खो दी है। लेकिन एक बार नहीं है वो बार-बार इस तरह का बयान देते है जिसे ब्राह्मण समाज कतई बर्दास्त नहीं करेगा।  


गजेन्द्र झा ने चेतावनी दी थी कि होशियार हो जाइए यदि यही रवैय्या रहा तो आपकों इस सरजमी में रहना मुश्किल हो जाएगा। गजेंद्र झा ने कहा था कि सिर्फ मीडिया में आने के लिए मांझी बार-बार आपत्तिजनक बयान देते हैं। पद की गरिमा उन्हें नहीं है और हिन्दू सनातन धर्म में आस्था भी नहीं है। हिन्दू सनातन धर्म को बचाने के लिए यदि मर मिटना होगा तो मुझे वो भी मंजूर है।  


वही भारतीय जनता पार्टी के इस कार्रवाई का हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा ने स्वागत किया है। हम के प्रवक्ता दानिश रिजवान ने कहा कि BJP नेतृत्व के द्वारा जीतन राम मांझी पर अभद्र टिप्पणी करने वाले गजेंद्र झा के ऊपर जो कार्रवाई हुई है उसका हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा स्वागत करता है। एनडीए में रहके कोई भी कार्यकर्ता और कोई भी नेता यदि एनडीए के किसी भी वरिष्ठ नेता को अपमानित करता है तो उसके ऊपर निसंदेह कार्रवाई होनी चाहिए। हमने यह मांग की थी। बीजेपी ने गठबंधन धर्म का पालन करते हुए गजेंद्र झा जैसे नेताओं पर कार्रवाई करके यह साबित कर दिया है कि एनडीए मजबुत है। बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व से आग्रह है कि वे तमाम नेता जो लगातार जीतन मांझी जी के खिलाफत कर रहे उनके ऊपर अविलंब कार्रवाई करे यही गठबंधन हित में होगा।