नये ट्रैफिक रूल्स पर नितिन गडकरी का बयान- चालान में बदलाव कर सकती है राज्य सरकार, राजस्व बढ़ाना सरकार का मकसद नहीं

नये ट्रैफिक रूल्स पर नितिन गडकरी का बयान- चालान में बदलाव कर सकती है राज्य सरकार, राजस्व बढ़ाना सरकार का मकसद नहीं

DELHI: केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने नये ट्रैफिक चालान नियमों पर कहा है कि लोगों की जिंदगी बचाने के लिए नया नियम लागू किया गया है. नितिन गडकरी ने कहा कि राजस्व बढ़ाने के लिए सरकार ने नया नियम नहीं लागू किया है, बल्कि सरकार का मकसद लोगों की सेफ्टी है. गडकरी ने कहा कि चालान से जुड़े राजस्व पर राज्य का हक है और फाइन से जमा धन राशि राज्य सरकारों को ही मिलेगी. फाइन का मकसद लोगों को जागरूक करना और सड़क परिवहन को सुरक्षित बनाना है. गडकरी ने ये भी कहा कि अगर राज्य सरकार चाहे तो वह चालान में बदलाव कर सकती है. गडकरी ने कहा कि, 'भारत में हर साल सड़क दुर्घटना में 1 लाख 50 हजार से अधिक लोगों की मौत होती है. उसमें से 65% लोगों की उम्र 18 से 35 साल के बीच होती है. हर साल 2 से 3 लाख लोग सड़क दुर्घटना के कारण हैंडिकैप हो रहे हैं, हम युवाओं के जान की कीमत समझते हैं और उनके जीवन को सुरक्षित बनाने की कोशिश कर रहे हैं'.