BUXAR : बड़ी खबर बक्सर से आ रही है, जहां बेखौफ अपराधियों को मनोबल सिर चढ़ कर बोल रहा है. अपराधी पुलिस को चैलेंज करते हुए बड़ी वारदात को अंजाम दे रहे हैं.
ताजा मामला जिले के इटाढ़ी थाना इलाके के कुकुढ़ा गांव की है, जहां अज्ञात अपराधियों ने पिकअप चालक की गोली मारकर हत्या कर दी औऱ मौके से फरार हो गए. चालक का शव पिकअप के अंदर ही बरामद किया गया है. फिलहाल चालक की पहचान नहीं हो सकी है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
घटना की जानकारी देते सदर डीएसपी सतीश कुमार ने बताया कि मृतक चालक का शव गाड़ी के अंदर से बरामद किया गया है. गाड़ी के अंदर ही चालक को बेहद करीब से गोली मारकर हत्या के बाद गाड़ी लॉक कर अपराधी फरार हो गए थे. सुबह बधार की ओर निकले ग्रामीणों से मिली सूचना के बाद पुलिस को घटना की जानकारी मिली. फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो सकी है. गाड़ी के अंदर से बरामद कागजातों से पता चला है कि पिकअप संख्या यूपी 65 एचटी 5572 पर रांची से गोभी लादकर चालक बलिया के लिए चला था. इस बीच रांची से बलिया मुख्य मार्ग को छोड़कर चालक कुकुढा कैसे और क्यों गया यह अभी समझ से परे है. लेकिन पुलिस इसकी जांच कर रही है.