बिहार : गड्ढे में डूबने से चार बच्चों की मौत, खेलने के दौरान हुआ हादसा

बिहार : गड्ढे में डूबने से चार बच्चों की मौत, खेलने के दौरान हुआ हादसा

BETTIYAH : इस वक़्त एक बड़ी खबर बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के बेतिया से सामने आ रही है जहां गड्ढे में डूबने से चार बच्चों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि गड्ढा करीब 8-10 फीट गहरा था और बारिश होने की वजह से उसमें पानी भर गया था. इसी दौरान चार बच्चे खेलते हुए गड्ढे में गिर गए और डूबने से चारों की मौत हो गई. 


घटना गौनाहा की है. जानकारी के अनुसार, मटियरिया थाना अंतर्गत डरौल पंचायत स्थित सुनिल ईट उद्योग हरदी बेलाहवा के द्वारा ईंट निर्माण के लिए खुदवाए गए गड्ढा में एक साथ 4 बच्चे डूब कर मर गए. इस घटना के बाद गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं, स्थानीय लोगों में चिमनी मालिक के प्रति काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है. लोगों ने चिमनी मालिक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए खूब बवाल काटा है. 


फिलहाल गांव में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है. डूबने वाले बच्चों में कार्तिक कुमार पिता प्रहलाद महतो, गोविंद कुमार पिता जितेंद्र महतो, प्रिंस कुमार पिता मनोज महतो और आदित्य कुमार पिता दिनेश यादव शामिल हैं. सभी बच्चे छह से नौ वर्ष के हैं. मामले की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. मामले की जांच की जा रही है.