कोरोना जांच के लिए सैंपल दिया नहीं और रिपोर्ट आ गई पॉजिटिव, परेशान शख्स बोला..करेंगे केस

कोरोना जांच के लिए सैंपल दिया नहीं और रिपोर्ट आ गई पॉजिटिव, परेशान शख्स बोला..करेंगे केस

RANCHI: एक शख्स की बिना सैंपल दिए ही कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आ गई है. जिसके बाद वह हैरान और परेशान हैं. उसको बीडीओ ने कॉल कर जानकारी दी की आपकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. यह हैरान करने वाला मामला गढ़वा जिले के खरौंधी का है. 

खरौंधी प्रखंड प्रमुख धर्मराज पासवान ने बताया कि शनिवार सुबह बीडीओ ने फोन कर बताया कि वे कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. लेकिन हमने तो सैंपल दिया ही नहीं था. ऐसे में रिपोर्ट कैसे आ गई है. धर्मराज ने कहा कि खरौंदी प्रखंड के कर्मियों और बैंककर्मियों का सैंपल लिया जा रहा था. उसने भी फॉर्म भरा था, लेकिन वह किसी काम से बाहर चला गया. इसके बारे में वह जानकारी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ दिनेश सिंह को दी और अगले दिन आकर सैंपल देने की बात कहकर गढ़वा चले गए थे. 

 केस दर्ज कराएंगे

धर्मराज ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग में लूट मची है. बिना जांच का ही किसी को भी कोरोना पॉजिटिव बता दिया जा रहा है. इसको लेकर वह स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ केस दर्ज कराएंगे. लेकिन वही प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी दावा किया है कि धर्मराज सैंपल दिए थे और वह पॉजिटिव है.