ब्रेकिंग न्यूज़

बगहा में पुलिस की बड़ी कार्रवाई: धनहा और भितहा में अवैध हथियार बरामद, चार आरोपी गिरफ्तार लोक आस्था का महापर्व छठ: युवा चेतना के सुप्रीमो ने व्रतियों के बीच बांटी साड़ी और सूप, कहा-छठ सामाजिक न्याय का प्रतीक BIHAR NEWS: मोकामा में गंगा नदी फिर बनी मौत का कुंड : छठ पूजा का जल लेने गया किशोर डूबा, पिछले तीन साल में सौ से अधिक लोग गंवा चुके जान Election Commission : चुनाव आयोग आज SIR को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा। देशभर में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण की घोषणा, अगले हफ्ते से प्रक्रिया शुरू होगी। Bihar News : गैस सिलेंडर लीक से लगी आग, छठ पूजा की तैयारी कर रही दो महिलाएं समेत तीन लोग झुलसे Bihar Election 2025 : तेजस्वी और राहुल से आगे निकले CM नीतीश कुमार, बढ़ सकती है महागठबंधन की टेंशन; आधी आबादी को लेकर तैयार हुआ ख़ास प्लान Bihar politics scandal : राजद नेता का बार डांसर संग अश्लील वीडियो वायरल, बोले– "सलमान खान भी डांस करते हैं, हमने कौन सा ग़लत किया" Bihar Politics : राहुल गांधी की बिहार से दूरी पर कांग्रेस में असमंजस, जानिए कांग्रेस बना रही कोई नई रणनीति या फिर सच में है नाराजगी का संकेत? Bihar Election 2025 : "मैं भी राजनीति छोड़ दूंगा...” बाहुबली पूर्व विधायक अनंत सिंह का बड़ा बयान,कहा - नहीं हुआ यह काम तो .... Bihar Assembly Election : बिहार में भी लागू होगा शिंदे फार्मूला ! BJP के प्लान पर CM नीतीश के करीबी नेता का बड़ा खुलासा, जानिए क्या दिया जवाब

गांव के ही लड़के बनें ‘दुशासन’… बॉयफ्रेंड के सामने गर्लफ्रेंड का किया चीरहरण, आखिर क्यों जानवर बन गए सुपौल में लोग?

1st Bihar Published by: SANT SAROJ Updated Thu, 05 Sep 2024 11:21:32 AM IST

गांव के ही लड़के बनें  ‘दुशासन’… बॉयफ्रेंड के सामने गर्लफ्रेंड का किया चीरहरण, आखिर क्यों जानवर बन गए सुपौल में लोग?

- फ़ोटो

SAPAUL : द्वापर युग कि महाभारत को आज भी महाग्रंथ माना जाता है। कहा जाता है कि महाभारत का एक-एक प्रसंग कलयुग में होने वाली बातों को दिखाता है। इस काल में खुद भगवान श्री कृष्ण ने कहा था कि कलयुग में अपराध इतना चरम पर होगा कि हर शख्स खुद में एक असुर बन जाएगा… अब उनकी यह बातें चरितार्थ होती नजर आ रही है। हैरानी यह होती है आज भी समाज में ऐसे लोग मौजूद हैं जो मानवीय मर्यादाओं को लांघना किसी तरह का अपराध नहीं समझते। ताजा मामले सामने आया बिहार के सुपौल से जहां एक या दो लोग नहीं बल्कि एक तबका ही दुशासन बन गया। 


बिहार के सुपौल के करजाईन थाना क्षेत्र एक बहुत ही शर्मनाक घटना सामने आई है। यहां गांव के कुछ लोगों ने समाज को लज्जित और शर्मसार करने का काम किया है। यहां कुछ लोगों ने मेला घूमने आए एक युवक को पकड़ लिया और फिर उससे जबरन उसका फोन छीनकर उसके प्रेमिका को फोन कर बहाना बनाकर आखं बांधकर प्रेमी के पास लाया फिर प्रेमी जोड़े के नंगा कर उसकी पिटाई किया और वीडियो बनाया। इसके बाद वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। 


बताया जा रहा है कि, यह घटना जिले के करजाईन थाना क्षेत्र के जगदीशपुर वार्ड नंबर 6 की है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में प्रेमी -प्रेमिका नंगी अवस्था में नजर आ रहे हैं और भीड़ से मारपीट न करने की गुजारिश कर रहे हैं। हालांकि, सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो की पुष्टि फर्स्ट बिहार नहीं करता है। वहीं, इस मामले को लेकर वीडियो में दिख रहे प्रेमी युगल से जानकारी ली गयी तो उन्होंने बताया कि गांव के ही कुछ मनचले लड़के ने मेरे बॉयफ्रैंड के नंबर से फ़ोन कर  दरवाजे पर बुलाया और जैसे हम अपने दरवाजे से बाहर निकले तो मेरे मुंह पर कपड़ा डाल दिया और पास के एक स्कूल में ले गया।


वहां गए तो हमने देखा कि जिससे हम प्रेम करते थे उसे भी बांधकर पहले से रखा है उसके बाद हम दोनों को काफी मारा पीटा गया और गाली गलौज करने लगा और मेरे बदन से कपड़ा खींचने लगा और पूरी तरह हम दोनों को नंगा करके वीडियो बनाने लगे। फिर सुबह में पता चला कि मेरा वीडियो सोशल मिडिया पर वायरल हो रहा है। 


जिसके बाद घटना के बारे में हम अपने परिजनों को बताए और फिर इस घटना के बाबत स्थानीय थाना में आवेदन दिया और उचित कार्रवाई करने की मांग किया। यह पूरा मामला के इतने दिन बीत जाने के बाद ही अभी तक इस मामले में किसी भी गिरफ़्तारी नहीं हुई है। इतना ही नहीं इस मामले में पुलिस कोई तत्परता भी नहीं दिखा रही है। 


उधर, इस मामले में जब करजाईन थानाध्यक्ष लालजी प्रसाद से बात किया गया तो उन्होंने कहा कि घटना के बाद गांव के लोगों ने दोनों की शादी एक दूसरे से करा दिया। जिसके बाद पीड़िता के पति कि लिखित शिकायत पर 10 नामजद आरोपियों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ कर दिया गया है।एक मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। जबकि 9 नामजदों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है। थानाध्यक्ष लालजी प्रसाद ने कहा कि दोनों महादलित समाज से हैं।