1st Bihar Published by: ILLU SINHA Updated Sun, 13 Oct 2019 04:57:56 PM IST
- फ़ोटो
NAWADA: जिले में पिछले दिनों वार्ड परिषद सदस्य नौशाद के घर हुए विस्फोट और उसके बाद मिले विस्फोटकों की जांच करने एफएसएल की चार सदस्यीय टीम पटना से नवादा पहुंची है. दीपक कुमार की अगुवाई में पहुंची टीम नौशाद के घर से बरामद विस्फोटकों की जांच कर अपनी रिपोर्ट देगी.
बता दें कि इस घटना में पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है और उससे सख्त पूछताछ कर रही है. घर में हुए विस्फोट के बाद पुलिस ने जांच के दौरान वहां से तीन बोरी विस्फोटक बरामद किया है जिसे मिट्टी के नीचे दबाकर रखा गया था.
बता दें कि जिले के नारदीगंज बाजार के वार्ड नंबर 5 में वार्ड परिषद सदस्य नौशाद के घर पिछले दिनों जबर्दस्त विस्फोट हुआ था. हालांकि इस विस्फोट में किसी की जान नहीं गई थी लेकिन इस जबर्दस्त विस्फोट के बाद नौशाद सवालों के घेरे में आ गए हैं.