अभी-अभी : मोतिहारी में पड़ोसी ने चार बच्चों को चाकू से गोदा, हालत नाजुक

1st Bihar Published by: 7 Updated Tue, 06 Aug 2019 07:43:20 PM IST

अभी-अभी : मोतिहारी में पड़ोसी ने चार बच्चों को चाकू से गोदा, हालत नाजुक

- फ़ोटो

MOTIHARI : इस वक्त की बड़ी खबर सामने रही है मोतिहारी से जहां एक सिरफिरे पड़ोसी ने एक साथ चार मासूम बच्चों पर चाकू से हमला बोल दिया है. पड़ोसी ने चार बच्चों को चाकू से गोदकर जख्मी कर दिया है. एक बच्चे की हालत नाजुक बताई जा रही है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. पूरी वारदात जिले के पीपराकोठी थाना इलाके की है. जहां हथियाही चक्रधर गांव में एक पड़ोसी ने इंसानियत की सारी हदे पार करते हुए चार बच्चों पर चाकू से जानलेवा हमला बोल दिया. उसने एक एक कर चारों बच्चों को चाकू से गोदकर जख्मी कर दिया. मिली जानकारी के मुताबिक पोखर में नहाने और खेलने के दौरान बच्चों के साथ हुई मारपीट को लेकर यह घटना हुई है. सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एक की हालत काफी नाजुक बताई जा रही है. उसे मोतिहारी सदर अस्पताल में रेफर किया गया है. वारदात की सूचना मिलते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. घटना की सूचना मिलते ही फौरन मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. आरोपी पड़ोसी की तालाश की जा रही है. मोतिहारी से हिमांशु की रिपोर्ट