हरियाणा के पूर्व सीएम बीएस हुड्डा का बड़ा बयान, रास्ते से भटक गई है कांग्रेस, देशभक्ति मामले में नहीं करूंगा कोई समझौता

हरियाणा के पूर्व सीएम बीएस हुड्डा का बड़ा बयान, रास्ते से भटक गई है कांग्रेस, देशभक्ति मामले में नहीं करूंगा कोई समझौता

DESK: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बड़ा बयान दिया है. हुड्डा के इस बयान से कांग्रेस की परेशानी बढ़ सकती है. राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि जब सरकार कुछ सही काम करती है तो मैं उसका समर्थन करता हूं. कांग्रेस के कुछ नेताओं पर बड़ा हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी के कुछ लोगों ने जम्मू और कश्मीर से धारा 370 को हटाए जाने का विरोध किया है. जो कि सही नहीं है. हुड्डा ने कहा कि पार्टी अपने रास्ते से भटक गई है. उन्होंने कहा कि यह वो कांग्रेस नहीं है जिसके लिए वो जानी जाती है. भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि जब देशभक्ति और उनके आत्म सम्मान की बात आएगी तो वो इसको लेकर कोई समझौता नहीं करेंगे. भूपेंद्र सिंह हुड्डा का यह बयान कांग्रेस पार्टी के लिए नई परेशानी खड़ी कर सकता है. दरअसल कांग्रेस पार्टी के युवा नेताओं ने केंद्र सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है जबकि पुराने नेताओं ने इस मामले में केंद्र सरकार की आलोचना की है और इसे संविधान के खिलाफ बताया है. हरियाणा में अगले कुछ महीनों में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं ऐसे में भूपेंद्र सिंह हुड्डा का यह बयान कांग्रेस की संभावनाओं पर असर डाल सकता है.