एयरफोर्स के पूर्व कर्मचारी ने की आत्महत्या, पी चिदंबरम को ठहराया कसूरवार

1st Bihar Published by: 13 Updated Mon, 09 Sep 2019 09:09:17 AM IST

एयरफोर्स के पूर्व कर्मचारी ने की आत्महत्या, पी चिदंबरम को ठहराया कसूरवार

- फ़ोटो

DESK: यूपी के प्रयागराज में इंडियन एयरफोर्स के पूर्व कर्मचारी ने सुसाडड कर लिया है. वायुसेना के पूर्व कपल रैंक के कर्मचारी ने आर्थिक तंगी से परेशान होकर प्रयागराज के एक होटल में फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिया. मृतक ने अपने सुसाइड नोट में जान देने की वजह देश में आर्थिक मंदी और भ्रष्टाचार को बताया है. चार पेज के सुसाइड नोट में वायुसेना के पूर्व कर्मचारी ने देश के इस हालात के लिए पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम को जिम्मेदार ठहराया है. पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. मृतक का नाम बिजन दास है जो 55 साल के थे. सुसाइड नोट में बिजन दास ने देश में मंदी के लिए पी चिदंबरम के भ्रष्टाचार को जिम्मेदार ठहराया है. साथ ही अपने गायक बेटे के लिए पीएम नरेंद्र मोदी से मदद की गुहार लगाई है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. बिजन दास 6 सितंबर को असम से प्रयागराज पहुंचे थे. जहां वो खुल्दाबाद इलाके के एक होटल में रूके थे. रात में उन्हें कमरे में जाता देखा गया, लेकिन सुबह जब वो अपने कमरे से नहीं निकले तो वेटर ने उन्हें सोया हुआ समझकर नहीं जगाया. फिर शाम को वेटर ने कूलर के पीछे पंखे से लटकी उनकी लाश देखी जिसके बाद होटल के मैनेजर को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने 4 पन्नों का सुसाइड नोट बरामद किया है, जिसमें पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम को देश में भ्रष्टाचार के लिए जिम्मेदार ठहराया गया है.