मोतिहारी में बाढ़ पीड़ितों के गुस्से का शिकार बने सीओ साहब, नाराज लोगों ने दौड़ा दौड़ाकर पीटा

1st Bihar Published by: 9 Updated Fri, 19 Jul 2019 02:35:23 PM IST

मोतिहारी में बाढ़ पीड़ितों के गुस्से का शिकार बने सीओ साहब, नाराज लोगों ने दौड़ा दौड़ाकर पीटा

- फ़ोटो

MOTIHARI: बाढ़ से बेहाल और लापरवाह प्रशासन के खिलाफ अब लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है और इसका शिकार अब प्रशासनिक अधिकारी हो रहे हैं जिनके जिम्मे सरकार ने इनकी देखभाल सौंपी है. मामला मोतिहारी का जहां चिरैया प्रखंड के सीओ को लोगों ने सड़क पर दौड़ा दौड़ाकर पीटा. लोगों का आरोप है कि उनलोगों के साथ बाढ़ राहत के नाम पर अंचलाथिकारी भेदभाव कर रहे हैं और उन्हें कुछ नहीं मिल रहा है. नाराज बाढ़ पीड़ित सरकार से मुआवजे की मांग कर रहे हैं. बाढ़ पीड़ितों ने सरकार की तरफ से मुआवजा नहीं मिलने का आरोप लगा ढाका प्रखंड कार्यालय पर जमकर पथराव किया. वहीं अब नाराज लोगों ने सुगौली प्रखंड के सीओ को ब्लॉक कार्यालय में ही बंधक बना लिया है. नराज लोगों का आरोप है कि सीओ बाढ़ पीड़ितों के बीच राहत कार्य बांटने में लोगों के साथ भेदभाव कर रहे हैं. प्रशासनिक लापरवाही से नाराज लोगों ने भारत-नेपाल सड़क पर प्रदर्शन किया और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. बता दें कि गुरुवार को भी बाढ़ पीड़ितों ने सीओ और बीडीओ के खिलाफ जमकर नारेबाजी की थी और राहत देने के नाम पर घूस मांगने का आरोप लगाया था. मोतिहारी से अवनीश की रिपोर्ट