1st Bihar Published by: 2 Updated Tue, 16 Jul 2019 09:52:15 AM IST
- फ़ोटो
DESK : सूबे के 13 जिलों में बाढ़ का पानी घुस गया है. बाढ़ से तबाही कम होने का नाम नहीं ले रही है. 13 जिलों में लाखों लोग बाढ़ से घिरे हुए हैं. सरकार के दावों के बीच राहत और बचाव में देरी को लेकर लोगों में गुस्सा भी तेज है. शिवहर- मधुबनी में हालात बिगड़े बागमती, लखनदेई, गंडक, बूढ़ी गंडक के साथ कमला बलान के जलस्तर में वृद्धि से मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी के साथ ही मधुनबनी और दरभंगा में बाढ़ से हालात बिगड़ते जा रहे हैं. 31 लोगों की मौत खबर के मुताबिक सूबे में बाढ़ के पानी में डूबने से अबतक 31 लोगों की मौत हो चुकी है. सीएम आज विधानसभा में देंगे जवाब उत्तर बिहार में बाढ़ और राज्य सरकार की ओर से किए जा रहे राहत-बचाव सहित अन्य प्रयासों पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज विधानमंडल में जवाब देंगे. सीएम नीतीश कुमार प्रश्नकाल के बाद लगभग 12 बजे सरकार की ओर से जवाब देंगे.