Bihar News: चुनावी तैयारी में जुटे JDU नेता दिव्यांशु भारद्वाज, मोतिहारी में जन संवाद कार्यक्रम का किया आयोजन Bihar News: चुनावी तैयारी में जुटे JDU नेता दिव्यांशु भारद्वाज, मोतिहारी में जन संवाद कार्यक्रम का किया आयोजन PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री मोदी के पूर्णिया दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था सख्त, SPG ने संभाली कमान; जमीन से आसमान तक पहरा PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री मोदी के पूर्णिया दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था सख्त, SPG ने संभाली कमान; जमीन से आसमान तक पहरा बेगूसराय में सम्राट चौधरी का तीखा हमला, जनसुराज को बताया ‘कुकुरमुत्ता पार्टी’ Earthquake: भारत के कई हिस्सों में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके, 5.8 मापी गई तीव्रता Earthquake: भारत के कई हिस्सों में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके, 5.8 मापी गई तीव्रता Bihar Police News: बिहार के इस जिले में पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, कई थानों के थानेदार बदले Bihar News: बिहार में सड़क हादसे में बच्चे की मौत पर बवाल, गुस्साए लोगों ने बस में की तोड़फोड़ Bihar News: बिहार में सड़क हादसे में बच्चे की मौत पर बवाल, गुस्साए लोगों ने बस में की तोड़फोड़
1st Bihar Published by: Dhiraj Kumar Singh Updated Tue, 02 May 2023 07:42:35 PM IST
- फ़ोटो
JAMUI: अब बात फर्स्ट बिहार की खबर के असर का करते हैं। बिहार की पीपुल्स फ्रेंडली पुलिस का चेहरा फर्स्ट बिहार ने सबके सामने रखा था। मामला झाझा थाने से जुड़ा है। जहां झाझा थानेदार राजेश शरण ने फरियादियों की डांट-फटकार लगाई और कहा कि एक सेकंड मेंं टेररिस्ट बना देंगे। टेररिस्ट बनाना तो हमलोगों का काम है। थानेदार का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने की खबर फर्स्ट बिहार ने सामने लाई थी। मामला संज्ञान में आने के बाद इस मामले की जांच के आदेश जमुई एसपी ने दी है।
एसपी कार्यालय की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में इस बात का जिक्र है कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें किसी स्कूल के मामले को लेकर पत्रकार एवं स्कूल के शिक्षक और झाझा थानाध्यक्ष के बीच बहस होने की बात सामने आई है। मामला सामने आने के बाद इस संबंध में जमुई एसपी ने झाझा अनुमंडलीय पुलिस पदाधिकारी को मामले की जांच के निर्देश दिये हैं। जांच प्रतिवेदन प्राप्त होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
वही मुख्यालय डीएसपी अभिषेक कुमार सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। उस वीडियो को मैंने भी देखा है। फिलहाल टेक्निकल टीम को यह वीडियो फॉरवर्ड किया है। वीडियो की जांच की जा रही है। अन्य पदाधिकारियों से जांच करायी जा रही है। वीडियो का सत्यापन करा रहे हैं जो भी तथ्य सामने आएगी उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
बता दें कि झाझा थाने के थानेदार राजेश शरण का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें वे काफी गुस्सें में नजर आ रहे हैं और फरियादियों की डांट-फटकार लगा रहे हैं। कह रहे हैं कि टेररिस्ट बनाना तो हमलोगों का काम है। एक सेकेंड में टेररिस्ट बना देंगे। जब फरियादी ने कहा कि ऐसा क्यों बोल रहे हैं?
तब थानेदार हत्थे से उखड़ गये कहने लगे कि क्या बोला रे..तुम क्या बोला रे..तुम्हारा काल मंडरा रहा है। फरियादी ने कहा कि तीन दिन बाद आए तब भी आप गुस्सा हो रहे हैं। जिस दिन बुलाये थे उस दिन हमलोगों के खेत में गेहूं पड़ा हुआ था उसे छोड़कर कैसे आ जाते। इतना सुनते ही पास बैठे दूसरे पदाधिकारी फरियादियों को समझाने लगते हैं। झाझा थानेदार का यह वीडियो 10 अप्रैल का बताया जा रहा है जो अब वायरल हो रहा है। हालांकि वायरल इस वीडियो की पुष्टि फर्स्ट बिहार नहीं करता।
ये है बिहार की पीपल्स फ्रेंडली पुलिस? झाझा थानेदार ने फरियादी को लगाई फटकार, कहा-तुम्हारा काल मंडरा रहा है..एक सेकेंड में टेररिस्ट बना देंगे@bihar_police @BiharPoliceCGRC @BiharpoliceHq pic.twitter.com/x3WWz60dvA
— FirstBiharJharkhand (@firstbiharnews) May 2, 2023