फर्स्ट बिहार की खबर का हुआ असर, जमुई एसपी ने झाझा थानेदार मामले की जांच के दिये आदेश

फर्स्ट बिहार की खबर का हुआ असर, जमुई एसपी ने झाझा थानेदार मामले की जांच के दिये आदेश

JAMUI: अब बात फर्स्ट बिहार की खबर के असर का करते हैं। बिहार की पीपुल्स फ्रेंडली पुलिस का चेहरा फर्स्ट बिहार ने सबके सामने रखा था। मामला झाझा थाने से जुड़ा है। जहां झाझा थानेदार राजेश शरण ने फरियादियों की डांट-फटकार लगाई और कहा कि एक सेकंड मेंं टेररिस्ट बना देंगे। टेररिस्ट बनाना तो हमलोगों का काम है। थानेदार का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने की खबर फर्स्ट बिहार ने सामने लाई थी। मामला संज्ञान में आने के बाद इस मामले की जांच के आदेश जमुई एसपी ने दी है।


एसपी कार्यालय की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में इस बात का जिक्र है कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें किसी स्कूल के मामले को लेकर पत्रकार एवं स्कूल के शिक्षक और झाझा थानाध्यक्ष के बीच बहस होने की बात सामने आई है। मामला सामने आने के बाद इस संबंध में जमुई एसपी ने झाझा अनुमंडलीय पुलिस पदाधिकारी को मामले की जांच के निर्देश दिये हैं। जांच प्रतिवेदन प्राप्त होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। 


वही मुख्यालय डीएसपी अभिषेक कुमार सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। उस वीडियो को मैंने भी देखा है। फिलहाल टेक्निकल टीम को यह वीडियो फॉरवर्ड किया है। वीडियो की जांच की जा रही है। अन्य पदाधिकारियों से जांच करायी जा रही है। वीडियो का सत्यापन करा रहे हैं जो भी तथ्य सामने आएगी उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।


बता दें कि झाझा थाने के थानेदार राजेश शरण का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें वे काफी गुस्सें में नजर आ रहे हैं और फरियादियों की डांट-फटकार लगा रहे हैं। कह रहे हैं कि टेररिस्ट बनाना तो हमलोगों का काम है। एक सेकेंड में टेररिस्ट बना देंगे। जब फरियादी ने कहा कि ऐसा क्यों बोल रहे हैं?


तब थानेदार हत्थे से उखड़ गये कहने लगे कि क्या बोला रे..तुम क्या बोला रे..तुम्हारा काल मंडरा रहा है। फरियादी ने कहा कि तीन दिन बाद आए तब भी आप गुस्सा हो रहे हैं। जिस दिन बुलाये थे उस दिन हमलोगों के खेत में गेहूं पड़ा हुआ था उसे छोड़कर कैसे आ जाते। इतना सुनते ही पास बैठे दूसरे पदाधिकारी फरियादियों को समझाने लगते हैं। झाझा थानेदार का यह वीडियो 10 अप्रैल का बताया जा रहा है जो अब वायरल हो रहा है। हालांकि वायरल इस वीडियो की पुष्टि फर्स्ट बिहार नहीं करता।