फर्स्ट बिहार की खबर का एक बार फिर हुआ बड़ा असर, राज्यपाल की सुरक्षा में बड़ी चूक के बाद चौकीदार सस्पेंड, मोतिहारी एसपी ने की कार्रवाई

फर्स्ट बिहार की खबर का एक बार फिर हुआ बड़ा असर, राज्यपाल की सुरक्षा में बड़ी चूक के बाद चौकीदार सस्पेंड, मोतिहारी एसपी ने की कार्रवाई

MOTIHARI: मोतिहारी में राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ की सुरक्षा में बड़ी सेंधमारी हुई थी। राज्यपाल सेंट्रल यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए जब पहुंचे थे तभी उनकी सुरक्षा में चूक हुई थी। एक शख्स फर्जी तरीके से वर्दी पहनकर ड्यूटी करता पाया गया। युवक अपने पिता की जगह ड्यूटी कर रहा था और पुलिस वालों के साथ सेल्फी भी ले रहा था। इस मामले में मोतिहारी एसपी ने बड़ी कार्रवाई की है। चौकीदार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। 


दरअसल मोतिहारी में जयप्रकाश राय नामक युवक अपने पिता रामजतन यादव की जगह ड्यूटी में लगा हुआ था। चौकीदार रामजतन यादव की ड्यूटी राज्यपाल की सुरक्षा में लगाई गयी थी लेकिन उनके जगह उनका बेटा जयप्रकाश यादव राज्यपाल की सुरक्षा में तैनात था। फर्स्ट बिहार पर खबर प्रसारित होने के बाद एसपी ने कार्रवाई करते हुए रामजतन यादव को सस्पेंड कर दिया। रामजतन यादव घोड़ासहन थाने में चौकीदार के पद पर तैनात थे। उनके जगह बेटा ड्यूटी कर रहा था। जब यह मामला सामने आया तब लोग सवाल उठाने लगे कि आखिर ऐसे कैसे हो सकता है कि राज्यपाल के कार्यक्रम में किसी सुरक्षाकर्मी की जगह कर्मी का बेटा ड्यूटी करने पहुंच जाए। इसे राज्यपाल की सुरक्षा में भारी लापरवाही से जोड़कर भी देखा गया। 


रामजतन यादव का बेटा पुलिस की वर्दी पहनकर अपने पिता की जगह ड्यूटी करने पहुंच गया था। इसी दौरान वह कुछ पुलिस कर्मियों के साथ सेल्फी लेने लगा। सेल्फी वाला फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा जिसके बाद यह पूरा मामला सामने आ गया। जिसके बाद गवर्नर की सुरक्षा पर सवाल उठने लगा। फर्स्ट बिहार पर खबर प्रसारित होने के बाद मोतिहारी एसपी कांतेश मिश्रा ने मामले को संज्ञान में लेते हुए तत्काल प्रभाव से चौकीदार को निलंबित कर दिया। एसपी कांतेश मिश्रा ने बताया कि मामले की जांच कराई जा रही है। वही सिकरहना एसडीपीओ अशोक कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि एसपी ने तत्काल प्रभाव से चौकीदार  को निलंबित कर दिया है। मामले की जांच के लिए एक कमिटी का गठन किया गया है। 


दरअसल, राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ अर्लेकर सेंट्रल यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए मोतिहारी पहुंचे हैं। राज्यपाल की सुरक्षा में तैनात एक फर्जी चौकीदार वर्दी पहनकर ड्यूटी कर रहा था। हैरानी की बात यह है कि राज्यपाल की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों को इसकी भनक तक नहीं लगी जबकि राज्यपाल के दौरे को लेकर कई लेयर की सुरक्षा व्यवस्था की गई थी।


बता दें कि घोड़ासाहन थाना के सपहा में तैनात चौकीदार रामजतन यादव का बेटा जयप्रकाश राय का पुलिस विभाग से कोई लेना-देना नहीं है। जयप्रकाश के पिता रामजतन की ड्यूटी राज्यपाल की सुरक्षा में लगी थी लेकिन उसके बदले जयप्रकाश पिता की वर्दी पहनकर राज्यपाल की सुरक्षा में तैनात हो गया। पिता की वर्दी पहने जयप्रकाश का वीडियो भी वायरल होने लगा।


पुलिस की इस बड़ी लापरवाही के सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है। मोतिहारी के एसपी कांतेश मिश्रा ने पूरे मामले पर संज्ञान लिया और जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है। पिता की जगह राज्यपाल की सुरक्षा में तैनात चौकीदार की जगह उसके बेटे की ड्यूटी करने की तस्वीर सामने आने के बाद पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगा। एसपी कांतेश मिश्रा ने चौकीदार को सस्पेंड कर दिया है वही मामले की जांच के लिए एक कमिटी का भी गठन किया गया है।