फिरोजाबाद बस हादसे पर CM नीतीश ने जताया शोक, मुआवजे का किया ऐलान

1st Bihar Published by: Updated Thu, 13 Feb 2020 01:42:47 PM IST

फिरोजाबाद बस हादसे पर CM नीतीश ने जताया शोक, मुआवजे का किया ऐलान

- फ़ोटो

PATNA : उत्तर प्रदेश के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस पर हुए बस हादसे में बिहार के मृतकों के परिजनों को नीतीश सरकार ने दो-दो लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है. सीएम ने इस हादसे पर दुख जताते हुए मृत लोगों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है. 

इसके साथ ही दुख की इस घड़ी में मृतकों के शोक संतप्त परिजनों को धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है. इसके साथ ही गंभीर रूप से घायल यात्रियों को सीएम राहत कोष से 50 हजार रुपये दिया जाएगा. वहीं बिहार भवन के संयुक्त श्रमायुक्त को घटनास्थल पर भेजा गया है.

बता दें कि बुधवार की रात दर्दनाक सड़क हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई थी. वहीं 22 यात्री घायल हो गए थे. जिनमें से 7 की हालत गंभीर बताई जा रही है. मरने वालों में से ज्यादातर लोग बिहार के ही रहने वाले हैं. बता दें कि बुधवार को यात्रियों से भरी बस दिल्ली से मोतिहारी आ रही थी.