1st Bihar Published by: 3 Updated Tue, 27 Aug 2019 04:11:15 PM IST
- फ़ोटो
DELHI : फिरोजशाह कोटला स्टेडियम अब अरुण जेटली स्टेडियम के नाम से जाना जाएगा. दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ ने मंगलवार को फिरोजशाह कोटला स्टेडियम के नाम को अपने पूर्व अध्यक्ष अरुण जेटली के नाम पर रखने का फैसला लिया है. नया नामकरण 12 सितंबर को एक समारोह में किया जाएगा. डीडीसीए अध्यक्ष रजत शर्मा ने बताया कि, ‘‘वह अरुण जेटली का सहयोग और प्रोत्साहन था जो कि विराट कोहली, वीरेंद्र सहवाग, गौतम गंभीर, आशीष नेहरा, ऋषभ पंत और कई अन्य खिलाड़ियों ने भारत को गौरवान्वित किया. ’’ जेटली को स्टेडियम को आधुनिक सुविधाओं से युक्त बनाने और दर्शक क्षमता बढ़ाने के साथ विश्वस्तरीय ड्रेसिंग रूम बनवाने का श्रेय जाता है. नया नामकरण समारोह जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में होगा जिसमें गृह मंत्री अमित शाह और खेल मंत्री कीरेन रीजीजू भी भाग लेंगे.