PATNA : मोकामा के बाहुबली विधायक अनंत सिंह पर कुख्यात भोला सिंह की हत्या की साजिश रचने का आरोप लगा है। 14 जुलाई को बाढ़ के पंडारक में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जिन अपराधियों को गिरफ्तार किया था उनसे पूछताछ में यह खुलासा हुआ है। 14 जुलाई को पुलिस ने भोला सिंह और उसके भाई मुकेश सिंह की हत्या के इरादे से पंडारक पहुंचे तीन अपराधियों को हथियार के साथ धर दबोचा था। अब इन्हीं अपराधियों ने यह खुलासा किया है कि विधायक अनंत सिंह और उनके करीबियों ने मिलकर भोला सिंह की हत्या की साजिश रची थी।
https://www.youtube.com/watch?v=A8bdkQm7KE4
पंडारक थाने में पुलिस ने जो एफआईआर दर्ज की है उसमें सबसे सबसे ऊपर मोकामा विधायक अनंत सिंह का नाम है। इस मामले में अनंत सिंह के अलावा उनके करीबी लल्लू मुखिया और उसके भाई रणवीर यादव का भी नाम है। पुलिस ने चंदन सिंह उर्फ पुरुषोत्तम सिंह और उदय यादव पर हत्या की साजिश रचने का मामला दर्ज किया गया है।
यह नया मामला दर्ज होने के बाद अनंत सिंह की मुश्किलें बढ़नी तय है। पुलिस ने भोला सिंह की हत्या के इरादे से पहुंचे जिन अपराधियों को गिरफ्तार किया था उनमें पटना के बुद्धा कॉलोनी स्थित चकारम का रहने वाला गोलू कुमार, दुजरा निवासी मोहम्मद छोटू और मैनपुरा का रहने वाला छोटू उर्फ राजवीर कुमार शामिल है। पुलिस ने जब इन्हें गिरफ्तार किया था तो इनके पास से लोडेड पिस्टल और कारतूस बरामद हुए थे। इन तीनों अपराधियों ने पुलिस के सामने दिए गए अपने बयान में इस बात का जिक्र किया है कि विधायक अनंत सिंह के इशारे पर भोला सिंह और उसके भाई की हत्या करने की प्लानिंग थी घटना को अंजाम देने के लिए अनंत सिंह के करीबी विकास सिंह और लल्लू मुखिया उन्हें बार-बार निर्देश दे रहे थे जबकि लल्लू मुखिया के भाई रणवीर यादव और चंदन सिंह को यह जिम्मेदारी दी गई थी कि वारदात के बाद उन्हें मौके से फरार होने में मदद करेंगें। पुलिस ने इन अपराधियों के बयानों को आधार बनाते हुए अनंत सिंह पर नकेल कसने की तैयारी शुरू कर दी है