मोतिहारी में दो गुटों में जमकर मारपीट, 4 महिला समेत सात जख्मी

1st Bihar Published by: 7 Updated Sun, 11 Aug 2019 08:14:36 PM IST

मोतिहारी में दो गुटों में जमकर मारपीट, 4 महिला समेत सात जख्मी

- फ़ोटो

MOTIHARI : इस वक्त खबर मिल रही है मोतिहारी से जहां दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई है. इस घटना में 4 महिलाएं जख्मी बताई जा रही हैं. इनके अलावा 3 अन्य लोग भी घायल बताये जा रहे हैं. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. पूरी वारदात जिले के पहाड़पुर थाना इलाके की है. जहां पश्चिमी सरेया लखिमा गांव में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई. जिसमें 4 महिला समेत कुल सात लोग जख्मी बताये जा रहे हैं. जख्मियों को इलाज के लिए पहाड़पुर पीएचसी में भर्ती कराया गया है. जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. मिली जानकारी के मुताबिक दो पक्षों में मामूली से विवाद को लेकर झगड़ा हुआ था. दोनों गुटों के बीच पहले तू तू-मैं मैं हुई. उसके बाद देखते ही देखते यह झगड़ा हिंसा में तब्दील हो गई. दोनों तरफ से एक दूसरे पर लाठी डंडे चलने लगे. जिसमें कई लोगों को गंभीर चोटें आईं. वारदात की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना के बारे में लोगों से जानकारी ली. पहाड़पुर थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना के बारे में अभी पूरी जानकारी नहीं मिल पाई है. किसी भी पक्ष द्वारा अब तक कोई शिकायत नहीं की गई है. शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई करेगी. मोतिहारी से हिमांशु की रिपोर्ट