फेस्टिवल पर पटना के लोगों का मूड पड़ा फीका, कई इलाके अब भी जलमग्न, गंदे पानी की बदबू ने बढ़ाई परेशानी

फेस्टिवल पर पटना के लोगों का मूड पड़ा फीका, कई इलाके अब भी जलमग्न, गंदे पानी की बदबू ने बढ़ाई परेशानी

PATNA: पूरा देश फेस्टिवल का आनंद उठा रहा है, लेकिन पटना के लोगों का मूड इस फेस्टिवल में फीका पड़ा हुआ है. पटना के कई इलाकों में अभी भी घुटने भर पानी भरा हुआ है. जिन इलाकों में पानी कम हुआ है, वहां के लोग गंदे पानी के बदबू से परेशान है.


राजेंद्र नगर, दानापुर, पाटलिपुत्र कॉलोनी समेत कई मोहल्ले अभी भी पानी में डूबे हुए हैं. वहीं प्रशासन की ओर से राहत-बचाव का काम जारी है. राजेंद्र नगर इलाके के लोगों को पीने के पानी की भारी किल्लत है.


दानापुर के निचले इलाके के कई घरों में अब भी पानी लगा है, जिससे लोग बेहाल हैं. इलाके के कई मुहल्ले ऐसे हैं, जो अभी भी जलमग्न हैं. वहीं प्रशासन ने महामारी की आशंका से इनकार किया है, लेकिन ऐहतियातन जल- जमाव वाले इलाकों में दवा का छिड़काव किया जा रहा है.