अपराधियों के फर्जी जमानतदार बने तो अब खैर नहीं, गलत डॉक्यूमेंट्स दी तो होगी जेल

अपराधियों के फर्जी जमानतदार बने तो अब खैर नहीं, गलत डॉक्यूमेंट्स दी तो होगी जेल

PATNA: अगर कोई व्यक्ति अब अपराधियों का फर्जी जमानतदार बनेगा तो उसकी खैर नहीं. अपराधियों के जमानतदार अब पुलिस की रडार पर रहेंगे. जमानतदारों से जुड़े हर डॉक्यूमेंट्स की पुलिस जांच करेगी. जांच में अगर दस्तावेज गलत पाए गये तब जमानतदारों को जेल की हवा खानी पड़ेगी.


इस नई व्यवस्था से जमानत से जुड़ी प्रक्रिया के दौरान फर्जीवाड़े को रोका जा सकेगा. दरअसल कोर्ट से अपराधियों को जमानत मिलने के बाद और जेल से निकलने के पहले होनी वाली प्रक्रिया में कई बार फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है. फर्जी नाम-पता और गलत डॉक्यूमेंट्स के साथ जमानतदारों को खड़ा कर दिया जाता है.


लिहाजा इस नई व्यवस्था से इस पर लगाम लगेगी. नई व्यवस्था के मुताबिक अपराधियों का जमानतदार बनने वालों की पूरी तरह से जांच-पड़ताल की जाएगी. उनकी संपत्ति से जुड़े डॉक्यूमेंट्स की भी जांच की जाएगी. जांच में अगर किसी तरह की गड़बड़ी पकड़ी जाती है तो जमानतदारों को जेल की हवा खानी पड़ेगी.