नालंदा में फर्जी IAS अधिकारी को पुलिस ने दबोचा, थाने में घुसकर दिखा रहा था पावर, देखें वीडियो

नालंदा में फर्जी IAS अधिकारी को पुलिस ने दबोचा, थाने में घुसकर दिखा रहा था पावर, देखें वीडियो

NALANDA : बिहार के मुख्यमंत्री के गृह जिले से पुलिस ने एक फर्जी IAS अधिकारी को गिरफ्तार किया है. खुद को इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस का अधिकारी बताकर वह थाने में वर्दी वालों के सामने रौब झाड़ रहा था तभी जांच के दौरान पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उसके फर्जी आइडेंटिटी कार्ड को भी जब्त कर लिया. https://www.youtube.com/watch?v=zw9wsQLOUQs पूरी घटना जिले के बेन थाना की है. जहां खुद को आईएएस अधिकारी बताने वाले फर्जी ऑफिसर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. मिली जानकारी के मुताबिक पकड़ा गया युवक छपरा जिले का रहने वाला बताया जा रहा है. जिले के एकमा थाना के रहने वाले कुमार अभिषेक के रूप में उसकी पहचान की गई है. बताया जा रहा है कि खुद को 2015 बैच का आईएएस अधिकारी बताते हुए थाने में घुसकर पुलिसकर्मियों के ऊपर रौब दिखा रहा था. तभी संदेह होने पर पुलिस ने उसके आई कार्ड की जांच की. जांच में उसकी कार्ड नकली पाई गई. जिसके बाद वरीय अधिकारियों की निर्देश पर नकली आईएएस को दबोच लिया गया. बेन थानाध्यक्ष पिंकी प्रसाद ने बताया कि खेदु बिगहा गांव में एक बीएड कॉलेज है. जहां कॉलेज में कुछ लेनदेन की बात चल रही थी. इसी विवाद को लेकर वह थाने में पुलिस के सामने पावर दिखाने की बात कर रहा था. एसपी निलेश कुमार ने बताया कि युवक खुद को आईएएस बताते हुए पुलिस पदाधिकारी पर अपने पक्ष में काम करने का दबाव बना रहा था. गिरफ्तार युवक से पूछताछ कर रही है. नालंदा से राज की रिपोर्ट