NAWADA : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी अब तेज हो गई है. महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और बिहार बीजेपी के चुनाव प्रभारी देवेंद्र फडणवीस ने विपक्ष के ऊपर निशाना साधा है. तेजस्वी यादव ने सीधे लालू और तेजस्वी पर हमला बोला है. नवादा में चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने कहा है कि लालू की तरह तेजस्वी भी 'अपहरण उद्योग' में रोजगार देंगे.
नवादा के रजौली विधानसभा में आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और बिहार बीजेपी के चुनाव प्रभारी देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि अगर बिहार में गलती से भी आरजेडी की सरकार बनी तो तेजस्वी यादव पहली कैबिनेट में 10 लाख तमंचे का ऑर्डर देंगे. बिहार में फिर से अपहरण, लूट, हत्या, दुष्कर्म, रंगदारी के उद्योग खुलेंगे और तेजस्वी यादव उसमें 10 लाख लोगों को रोजगार देंगे.
आपको बता दें कि तेजस्वी यादव ने कहा था कि अगर महागठबंधन की सरकार बनी तो बेरोजगारी को दूर करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी. नेता प्रतिपक्ष ने कहा था कि उनकी सरकार आने पर बिहार के 10 लाख बेरोजगारों को रोजगार दिया जायेगा. युवाओं को नौकरी देकर बिहार से बेरोजगारी दूर की जाएगी.
रजौली विधानसभा के मेसकौर में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए देवेंद्र फडणवीस ने पूर्व विधायक और रजौली विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी कन्हैया कुमार के पक्ष में मतदान करने की अपील की. फडणवीस ने केंद्र और राज्य सरकार की कई उपलब्धियां गिनाई. फडणवीस के साथ मंच पर भूपेंद्र यादव, नवादा भाजपा के जिलाध्यक्ष संजय कुमार मुना,रजौली प्रत्याशी कन्हैया कुमार मौजूद रहें.