1st Bihar Published by: 7 Updated Tue, 27 Aug 2019 08:11:49 PM IST
- फ़ोटो
JAMUI : लड़की के साथ छेड़खानी करना एक मनचले को भारी पड़ गया. लोगों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी. दोस्त को पीटता देख उसके साथी भी मौके से भाग निकले. घटना जमुई जिले की है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. पूरी घटना जिले के मलयपुर थाना इलाके की है. जहां युवती के साथ छेड़खानी करना एक युवक को भारी पड़ गया. मिली जानकारी के मुताबिक छेड़खानी कर रहे युवक को ग्रामीणों ने बंधक बनाकर उसकी जमकर पिटाई की. बताया जा रहा है कि सदर थाना इलाके के सिरचन नवादा गांव का रहने वाला एक लड़का पतनेश्वर मंदिर स्थित पहाड़ पर अपने 3 दोस्तों के साथ घूमने गया था. वहां से लौटने के दौरान उन्होंने रास्ते में एक लड़की के साथ छेड़खानी की. लड़की ने मदद के लिए आवाज दी तो वहां ग्रामीण जमा हो गए. आरोपी युवक के दोस्त मौके से भाग गए जबकि ग्रामीणों ने उस युवक को बंधक बना लिया. बाद में उसकी जमकर पिटाई कर दी. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची मलयपुर पुलिस टीम ने युवक की जान बचाई. मलयपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि घायल युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने आगे बताया कि आरोपी युवक से पूछताछ की जा रही है. जमुई से गौतम कुमार की रिपोर्ट