वर्ल्ड कप में भारत के विजय रथ को इंग्लैंड ने रोका, धोनी-जाधव की हो रही आलोचना

वर्ल्ड कप में भारत के विजय रथ को इंग्लैंड ने रोका, धोनी-जाधव की हो रही आलोचना

DESK : वर्ल्ड कप में इंग्लैंड ने भारत का विजय रथ रोक दिया है. रविवार को एजबेस्टन मैदान पर वर्ल्ड कप-2019 के 38वें मुकाबले में इंग्लैंड ने भारत को 31 रनों से हरा दिया है. भारतीय टीम को इस वर्ल्ड में खेले गए सात मैचों में पहली हार का सामना करना पड़ा है. रविवार को मेजबान इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में सात विकेट पर 337 रनों का स्कोर बनाया. जिसके जवाब में भारतीय टीम 50 ओवरों में पांच विकेट पर 306 रन ही बना सकी. 1992 के बाद से यह पहला मौका है, जब वर्ल्ड कप के किसी मैच में इंग्लैंड ने भारत को मात दी है. इंग्लैंड की टूर्नामेंट के आठ मैचों में यह 5वीं जीत है और अब उसके 10 अंक हो गए हैं. धोनी ने 31 गेंदों पर 42 रनों की पारी खेली. वहीं, केदार जाधव ने 13 गेंद पर 12 रन ही बना सके. जब दोनों क्रीज पर उतरे, उस समय तेजी से रनों की दरकार थी, लेकिन दोनों सुस्त नजर आए. जिसके बाद लोग उनकी आलोचना कर रहे हैं.