Bihar Politics: जाम में फंसी सरकार..गाड़ी से उतरकर पैदल ही निकले मंत्री जी, सायरन बजते रही लेकिन लोग नहीं हटे, मजबूरन... Patna Crime News: बीमार होने का बहाना बनाकर घर बुला कर पटना में छात्रा के साथ किया गंदा काम; अब ऐसे हुआ खुलासा Bihar Teacher News : टीचरों के आचरण या किसी भी तरह की गड़बड़ी पर यहां करें शिकायत; यहां दर्ज करें शिकायत IT Raid: पटना में इनकम टैक्स की छापेमारी, अंशुल होम्स और HARILAL के ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन Delhi Election : वोटिंग से पहले केजरीवाल को सताने लगा डर, कहा - मुझे डर है कि चुनाव वाले दिन... Bihar Politics : JDU के पूर्व विधायक का दिल का दौरा पड़ने से निधन, 64 साल की उम्र में ली अंतिम सांस Bihar Police: 104 ASI के वेतन पर लगी रोक, मोतिहारी SP का बड़ा फैसला; पढ़िए क्या है पूरी खबर Road Accident in Bihar : अनियंत्रित बाइक सवार दीवार में टकराने से दो लोगों की हुई मौत, परिजनों में मातम का माहौल ED Raid In Bihar: रेलवे क्लेम घोटाले में बड़ा एक्शन, पटना ,नालंदा सहित 3 जगहों पर ED कि रेड Pragati Yatra : CM नीतीश आज जाएंगे अररिया, सूबे के बिहार के पहले रोबोटिक्स लैब का लेंगे जायजा; देंगे करोड़ों की सौगात
24-Dec-2024 03:40 PM
MUNGER: उत्तर प्रदेश के लखनऊ स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक की दीवार काटकर बदमाशों ने 42 लॉकरो को गैस कटर से काटकर उसमें रखे कीमती गहने और कैश लूट लिया था। बैंक लूटकांड को 7 अपराधियों ने अंजाम दिया था। जिसमें 6 बिहार और 1 यूपी के लखनऊ का रहने वाला है। बिहार के 6 बदमाशों में 4 मुंगेर का रहने वाला है जबकि एक भागलपुर और एक लखीसराय का रहने वाला है। इस गैंग के दो बदमाशों को उत्तर पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया है।
पुलिस की गोली से मारे गये अपराधियों की पहचान बिहार के मुंगेर जिला के अरसगंज थाना क्षेत्र के चौरगांव निवासी सोविंद और अमरईया पंचायत के सन्नी कुमार के रूप में हुई है। मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश अरविंद को पैर में गोली लगी है। अरविंद और कैलाश बिंद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दोनों भी मुंगेर का रहना वाला है। जबकि फरार बदमाशों में एक भागलपुर के सुलतानगंज का रहने वाला है जबकि दूसरा लखीसराय के तेतरहाट थाना इलाके का रहने वाला मिथुन है। फरार दोने अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।
वही गिरफ्तार अपराधी के पास से उत्तर प्रदेश पुलिस ने बैंक लॉकर से चोरी किये गये कुछ सामानों को बरामद करने की बात कही है। गोली से घायल गिरफ्तार अपराधी की पहचान मुंगेर जिलान्तर्गत मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के सीताकुंड डीह बिन्दटोली निवासी 30 वर्षीय अरविंद कुमार बिंद पिता चौधरी सिंह के रूप में हुई है। जब अरविंद का इतिहास मुंगेर में खंगाला गया तो अरविन्द का मुफस्सिल थाना में कोई आपराधिक इतिहास नहीं है। अरविंद की मां डोमनी देवी ने बताया कि अरविंद पिछले तीन साल से पंजाब में मजदूरी करने की बात बताकर घर से अपनी पत्नी व एक बच्ची को साथ ले गया था। तीन साल से अरविंद का मां-पिता से कोई बातचीत भी नहीं हुआ है।
बिन्द टोली में अरविन्द बिन्द का फूस का घर है। जिसमें उसकी मां डोमनी देवी और पिता चौधरी सिंह रहते हैं। दो भाई को मौत तो अन्य अलग रहते है साथ ही बताया कि चार वर्ष पूर्व अरविंद की शादी खड़गपुर में हुई थी। उसे तीन साल की एक बेटी है। बच्ची की जन्म के कुछ महीना बाद ही अरविंद पत्नी व बच्चों को लेकर पंजाब मजदूरी करने की बात कहकर गया था। पड़ोसियों ने बताया कि अरविंद के पिता व सभी भाई खेत में मजदूरी कर परिवार चलाते हैं। अरविंद भी जब यहां रहता था तो पिता के साथ खेत में मजदूरी करता था। पंजाब जाने के बाद उससे कभी बातचीत नहीं हुई। साथ ही बताया कि सोमवार की शाम करीब 4 बजे प्रशासन के लोग भी पहुंचे थे और अरविंद के बारे में पूछताछ कर गए हैं। मुंगेर पुलिस के अनुसार अभी तक यूपी से कोई ऑफिशियल इंफॉर्मेशन उन लोगों को नहीं मिला है ।
दरअसल बीते दिनों अपराधियों ने इंडियन ओवरसीज बैंक को निशाना बनाया था। जहां गैस कटर की मदद से 42 लॉकर को काटा गया और उसमें रखे कीमती गहने की चोरी की गयी थी। जिसकी कीमत करोड़ों रूपये आंकी गई थी। भीषण चोरी की घटना की जानकारी मिलने के बाद बंदी के दिन रविवार को बैंक के कस्टमर भी पहुंच गये थे और हंगामा मचाने लगे। अकांउट होल्डरों का कहना था कि उनके जीवन की गाढ़ी कमाई बैंक से चोरी हो गयी। अब हमलोगों का क्या होगा?
दरअसल पूरा मामला उत्तर प्रदेश के लखनऊ का है जहां चिनहट थाना क्षेत्र के अयोध्या हाईवे के पास स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक में 22 दिसंबर रविवार को भीषण चोरी की घटना को बदमाशों ने अंजाम दिया। इस घटना के सामने आने के बाद बैंक परिसर में हड़कंप मच गया। बैंक के मैनेजर को जब इस घटना की जानकारी हुई तो पैरों तले जमीन खिंसक गई। उन्होंने तुरंत संबंधित थाने की पुलिस को बैंक में हुई चोरी की सूचना दी। बताया कि बदमाशों ने बैंक के लॉकर रूम को गैस कटर से काट दिया है और 90 लॉकरों में से करीब 42 लॉकर को काट कर उसमें रखे कीमती गहने चोरी कर ली है। इन लॉकरों में करोड़ों रुपये के जेवरात रखे हुए थे।
मिली जानकारी के अनुसार, बदमाश बैंक में पीछे से घुसे थे। बैंक के पीछे एक सुनसान गली है और उस गली में एक ऊँची दीवार के बाद एक जर्जर दीवार है जिसे तोड़कर बदमाश अंदर गए। अंदर करीब 40 मीटर चलने के बाद बैंक की 9 इंच की दो दीवारों को तोड़ा और फिर लॉकर रूम में पहुँचे। गैस कटर की सहायता से लॉकर रूम को काटा गया और फिर हर एक लॉकर के कुंडे को काटकर उनमें रखे जेवरात व अन्य कीमती सामान चोरी कर लिए गए। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाशों ने अलार्म सिस्टम के साथ-साथ CCTV के तार भी काट डाला।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची। पुलिस के अलावा वे ग्राहक भी छुट्टी के दिन रविवार को बैंक पहुंच गये जिन्होंने अपनी ज़िंदगी भर की कमाई से बनाए गए गहने और पुश्तैनी जेवरात बैंक के लॉकर में रखे थे। पुलिस ने अब तक की जाँच में बैंक में लगे चार सीसीटीवी फुटेज हासिल किए हैं। चार सीसीटीवी फुटेज में एक बदमाश बैंक के बाहर पहरेदारी करता नजर आ रहा है, वहीं तीन अन्य बैंक के अंदर घुसते दिख रहे हैं। फिलहाल मामले की जांच में पुलिस जुटी हुई है लेकिन अभी तक अपराधियों को लेकर कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। चोरी की इस भीषण घटना के बाद बैंक कस्टमर काफी सदमें में हैं। वो इस बात को लेकर परेशान हैं कि अब क्या होगा?
बिहार के 2 बदमाशों का उत्तर प्रदेश में एनकाउंटर, 2 गिरफ्तार और 2 फरार, बैंक का लॉकर्स लूटकर भागने के दौरान मुठभेड़#Encounter #Gazipur pic.twitter.com/rdn3xaSt1q
— FirstBiharJharkhand (@firstbiharnews) December 24, 2024