1st Bihar Published by: 7 Updated Wed, 17 Jul 2019 05:13:16 PM IST
- फ़ोटो
DESK : इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है लखीसराय से जहां दिनदहाड़े पुलिस और नक्सलियों के बीच एनकाउंटर हुआ है. नक्सलियों की ओर से जमकर फायरिंग की गई है. पुलिस ने भी माओवादियों को मुहतोड़ जवाब दिया है. भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर मौजूद हैं. पूरी वारदात जिले के पीरी बाजार थाना के कबाड़ी कोल इलाके के घोघी कोड़ासी जंगल की है. जहां पुलिस और नक्सलियों के बीच जमकर मुठभेड़ हुआ है. दोनों तरफ से ताबड़तोड़ फायरिंग की गई है. ASP ऑपरेशन के अगुवाई में एनकाउंटर हुई है. जानकारी के अनुसार लखीसराय-मुंगेर की पुलिस का संयुक्त ऑपरेशन चल रहा था. इसी दौरान नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी. जिसके जवाब में पुलिस की तरफ से भी कार्रवाई की गई. घटनास्थल से कई खोखा बरामद किये गए हैं. बता दें कि इससे पहले पुलिस ने भाकपा माओवादी संगठन का शहीद स्मारक किया नष्ट किया था. भाकपा माओवादी संगठन को खुली चुनौती देते हुए ASP अभियान की अगुवाई में पुलिस ने नक्सल प्रभावित पीरी बाजार थाना क्षेत्र के घोघी बरियारपुर गांव में बने भाकपा माओवादी के शहीद स्मारक को धवस्त कर दिया था. जिसके बाद से ही भाकपा माओवादी संगठन में बौखलाहट छा गई है.