BIHAR: अवैध खनन के खिलाफ खान एवं भूतत्व विभाग की कार्रवाई, 7 दिन में 1000 से ज्यादा जगहों पर छापेमारी पटना SSP की टीम में होंगे 'ऑपरेशन स्पेशलिस्ट' ! नक्सलियों-कुख्यातों पर काल बनकर किया है प्रहार...अब अपराधियों के लिए आफत बनेंगे ''अफसर हुसैन'' BIHAR: पागल कुत्ते ने 50 से अधिक लोगों को काटा, गुस्साए लोगों ने लाठी-डंडे से पीटकर मार डाला Bihar News: स्टेट हाइवे में तब्दील होगी बिहार की यह सड़क, इन 3 जिलों के लोगों को होगा विशेष लाभ मुंगेर में बिजली विभाग के खिलाफ सड़क पर प्रदर्शन, शॉर्ट सर्किट से गुस्साए लोगों ने किया हंगामा Bihar News: बिहार के इस जिले में लगने जा रही टेक्सटाइल इंडस्ट्री, खर्च होंगे ₹400 करोड़ कांग्रेस की दुर्गति: 'अल्लावरू' ऐसे औंधे मुंह गिरे, अब रैली कराने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे !....तो बक्सर में सुपर फ्लॉप रैली के नायक बन कर उभरे बिहार प्रभारी ? महिला डांसर को बंधक बनाकर सरेआम बेल्ट से पीटने का वीडियो वायरल, न्याय के लिए दर-दर भटक रही पीड़िता Patna News: कुछ ही घंटों की बारिश में राजधानी हुआ पानी-पानी, कई फ्लाइट्स हुईं लेट; यातायात जाम Bihar Politics: डिप्टी CM और ललन सिंह के क्षेत्र में जाकर प्रशांत किशोर ने की इन 5 मुद्दों पर चर्चा, तेजप्रताप की चुटकी लेते हुए चिराग पर भी बोले
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 10 Sep 2024 04:29:02 PM IST
- फ़ोटो
KATIHAR: कटिहार से बड़ी खबर आ रही है जहां पुलिस की टीम पर हमला किया गया है। ग्रामीणों के हमले में प्रभारी कोढ़ा थानाध्यक्ष समेत कई पुलिस कर्मी घायल हो गये। घायलों में महिला कॉन्स्टेबल भी शामिल है। लोगों के आक्रोश को देखते हुए वहां के पुलिस कर्मी किसी तरह जान बचाकर भागे। घटना कोढ़ा प्रखंड के भटवारा पंचायत की है।
जहां वार्ड नंबर 7 स्थित मुसहरी टोला में एक व्यक्ति की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी थी। जिसके बाद गुस्साएं परिजनों ने तीन लोगों को बंधक बना लिया और उसकी जमकर पिटाई करने लगे। तीनों पर जादू टोना करने का आरोप लगा हाथ बांधकर पीटा गया। इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर दलबल के साथ पहुंची कोढा थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लिया जिसके बाद उग्र ग्रामीणों ने पुलिस पर भी हमला कर दिया।
जिसमें प्रभारी कोढ़ा थानाध्यक्ष समेत कई पुलिसकर्मी घायल हो गये। वही बंधक बनाए गये तीनों लोगों को पुलिस ने ग्रामीणों से छुड़ाया और उन्हें अपने कब्जे में लिया। आरोपियों को कब्जे में लेने से गुस्साएं लोगों ने पुलिस पर हमला किया। आक्रोशित ग्रामीणों को देख पुलिस की टीम वहां से जान बचाकर निकली। बताया जाता है कि तीनों व्यक्ति पर जादू टोना करने और एक व्यक्ति की हत्या करने का आरोप ग्रामीण लगा रहे थे। सैकड़ों की संख्या में उग्र ग्रामीणों ने लाठी-डंडे से तीनों की पिटाई कर दी। वही तीनों को गंदा मैला भी पिलाया। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।
कटिहार एसपी जितेंद्र कुमार ने पूरी घटना पर जानकारी देते हुए कहा कि एक गांव के एक व्यक्ति की संदेहास्पद स्थिति में मौत के बाद ग्रामीणों ने इसे जादू टोना कर हत्या करने का आरोप लगाकर तीन लोगों को ग्रामीणों ने बंधक बना लिया था लेकिन कटिहार पुलिस ने ग्रामीणों के आक्रोश को झेलते हुए मॉब लिंचिंग की वारदात होने से पहले तीनो बंधको को ग्रामीण के कब्जे से मुक्त करा लिया। कटिहार एसपी ने कहा इस घटना में कुछ पुलिस कर्मी घायल हुए हैं। पुलिस कर्मियों ने जान हथेली पर रखकर तीनों की जान बचायी। एसपी ने कहा कि उन पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है।