एक साथ तीन दुकानों में लगी भीषण आग, 15 लाख रूपये का सामान जलकर राख

एक साथ तीन दुकानों में लगी भीषण आग, 15 लाख रूपये का सामान जलकर राख

JAMUI: बिहार के जमुई में शॉर्ट सर्किट की वजह से एक साथ तीन दुकानों में भीषण आग लग गयी। इस घटना में 15 लाख रूपये का सामान जलकर खाक हो गया है। जिन दुकानों में आग लगी है उसमें कपड़ा, हार्डवेयर और खाद-बीज का शॉप शामिल हैं। अगलगी की इस घटना में तीन भाईयों की दुकाने जलकर राख हो गयी है। 


घटना जिन्हरा इलाके की जहां लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के काला पंचायत के पूर्व मुखिया ब्रह्मदेव मंडल के कपड़ा दुकान में देर रात शॉर्ट सर्किट की वजह से भीषण आग लगी। आग की लपटे इतनी तेज थी कि देखते ही देखते हार्डवेयर और खाद-बीज की दुकान को भी अपनी चपेट में ले लिया। अगलगी की इस घटना में 15 लाख का सामान जलकर राख हो गया। 


पूर्व मुखिया ब्रह्मदेव रावत के कपड़ा दुकान में पहले आग लगी। आग की लपटे इतनी तेज थी कि कपड़ा दुकान के पास उनके दो भाइयों के हार्डवेयर और खाद-बीज की दुकान को भी चपेट में ले लिया। बिजली के शार्ट सर्किट की वजह से पूर्व मुखिया के कपड़े की दुकान में पहले आग लगी फिर अन्य दुकानों में यह आग फैल गयी। इस दौरान कपड़ा दुकान तो जलकर खाक हो ही गया हार्डवेयर और खाद-बीज के दुकान में रखे सामान भी जलकर राख हो गए। 


बताया जाता है कि धनतेरस के मौके पर देर शाम दुकान की सफाई करने के बाद तभी सोने चले गये थे। तभी अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गयी। स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया। इस  घटना की जानकारी देते हुए पूर्व मुखिया ब्रह्मदेव मंडल ने बताया देर रात पहले उनके कपड़े की दुकान में आग लगी। फिर उसके बाद उनके भाई की दुकान में भी आग लग गई। जिससे हार्डवेयर और खाद-बीज के गोदाम में भी आग पहुंच गयी। पीड़ित ब्रह्मदेव मंडल ने बताया कि इस घटना में 15 लख रुपए का नुकसान हुआ है।