ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Assembly Election 2025 : NDA में कोई नाराज़गी नहीं, शाम तक उम्मीदवारों की सूची घोषित करेगी भाजपा: दिलीप जायसवाल Human On Moon: चांद पर कैसी होगी जिंदगी? जानिए वहां रहने के फायदे और नुकसान Patna News: 'सोनू' निकला इमरान, पटना में हिंदू बनकर युवती से की शादी; खुलासे के बाद मचा बवाल ODI में सबसे बड़ा World Record तोड़ने की ओर अग्रसर भारत का चैंपियन, वर्तमान में इस पाकिस्तानी प्लेयर के नाम है यह कीर्तिमान Bihar Election 2025 : NDA में सीट बंटवारा के बाद कैंडिडेट चयन को लेकर आया यह फार्मूला, BJP में 80% पुराने कैंडिडेट हो सकते हैं वापस Bihar Election 2025: बिहार चुनाव 2025: आज जारी होगी NDA की उम्मीदवारों की सूची, इन लोगों के नाम की हो सकती है घोषणा Bihar Election 2025 : RJD के सिंबल पर चुनाव लड़ेंगे सूरजभान सिंह? कहा - आज रात तक का करें इंतजार, हो जाएगा सब क्लियर Diwali 2025: इस दिवाली पुराने पूजा बर्तनों को बनाएं एकदम नया, जानिए आसान घरेलू नुस्खे Bihar News: सिक्स लेन में तब्दील होगा बिहार का यह फोरलेन, इन जिलों के लोगों को विशेष फायदा Bihar News: बिहार में यहां ठगी करने वाला गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे, एक गिरफ्तार; अन्य की तलाश जारी

एक ही योजना में दो बार हुई राशि की निकासी, शिकायत करने पर उल्टे मुखिया ने कर दिया केस

1st Bihar Published by: Updated Thu, 28 Jul 2022 05:40:20 PM IST

एक ही योजना में दो बार हुई राशि की निकासी, शिकायत करने पर उल्टे मुखिया ने कर दिया केस

- फ़ोटो

JAMUI: एक ही योजनाओं में दो बार राशि की निकासी कर लिये जाने का मामला जमुई के बरहट पंचायत में सामने आया है। जहां वार्ड 14 में पीसीसी सड़क बनाई गयी थी। जमुई में मनरेगा योजना में लूट खसोट का बोलबाला है। पंचायत प्रतिनिधि और अधिकारी की मिलीभगत से बिना काम कराये ही राशि का बंदरबांट कर लिया गया। एक ही योजना के नाम पर दो बार निकासी कर ली गयी। 


2018-19 में रामदेव मांझी के घर से स्कूल मोड़ तक पीसीसी सड़क का निर्माण हुआ था। उसी वित्तीय वर्ष में इसका नाम बदल कर शैलेंद्र मंडल के घर से कमलेश्वरी यादव के बथान तक का निर्माण पेपर पर दिखाया गया। इस योजना में दो बार निकासी कर ली गयी। इस मामले में अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी है। जबकि पंचायत के लोगों ने उप विकास आयुक्त को कार्रवाई के लिए आवेदन भी दिया है। फिलहाल बीडीओ चंदन सिंह मामले की जांच कर रहे हैं। उनका कहा है कि योजना की जांच की जा रही है। जांच के बाद ही रिपोर्ट सौंपी जाएगी। 


बरहट निवासी राजकुमार यादव ने पंचायती राज विभाग के निर्देशक को पत्र लिखा और पूरे मामले की जानकारी दी थी। राजकुमार यादव ने बताया था कि कैसे बरहट में मनरेगा योजनाओं में धांधली हो रही है। इतना ही नहीं मृतक गीता देवी के नाम पर इंदिरा आवास में लाखों की निकासी की गयी यही नहीं मरने के बाद 86 दिन का लेवर पेमेंट की निकासी भी कर ली गयी। ऐसे दर्जनों योजनाओं में करोड़ की हेराफेरी की गयी है। 


शिकायतकर्ता राजकुमार ने बताया कि वरीय पदाधिकारियों की मिलीभगत से अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी है। ऐसी 25 से  ज्यादा योजनाएं है जिनमें खुलेआम धांधली की जा रही है। इंदिरा आवास में भी लाखों का गबन किया गया है। राजकुमार ने यादव ने लिखे पत्र में कहा कि यदि इस मामले की उच्चस्तरीय जांच करायी जाए तो बहुत बड़े घोटाले का खुलासा हो सकता है। 


वही राजकुमार यादव ने बरहट पंचात के मुखिया पर हरिजन एक्ट में फंसाने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि मुखिया जितनी देवी की मनमानी और धांधली के खिलाफ जब मैंने आवाज उठाई तब मुझे हरिजन एक्ट में फंसाने के लिए केस तक कर दिया गया है। राजकुमार यादव ने बताया कि मेरे अलावे दो और लोग अशोक यादव और मुरारी यादव पर मुखिया पति फौदारी मांझी ने हरिजन एक्ट के तहत मुकदमा दायर किया है। राजकुमार ने बताया कि डीएम साहब को भी उन्होंने आवेदन दिया लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी। उन्होंने मुखिया और मुखिया पति के शोषण से मुक्त कराए जाने की अपील की है और लगाये गये हरिजन एक्ट को गलत बताया है।