एक ही परिवार के 3 बच्चों समेत 5 लोगों की हत्या, पुलिस की उड़ी नींद

एक ही परिवार के 3 बच्चों समेत 5 लोगों की हत्या, पुलिस की उड़ी नींद

DESK : इस वक़्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां सगे भांजे द्वारा अपने मामा-मामी सहित उनके 3 बच्चों की गला रेतकर हत्या कर दी गई है. इस घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से भाग निकला. मामले की जानकारी जैसे ही आसपास के लोगों को मिली तो हड़कंप मच गया. एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या की खबर सुनते ही पुलिस-प्रशासन की भी नींद उड़ गई है. 


घटना उत्तर प्रदेश के अयोध्या की बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि अयोध्या के निसारु गांव में रमेश कुमार और उनका भांजा एक ही मकान में रहते थे. नवासे की जमीन को लेकर मामा-भांजे के बीच काफी दिनों से विवाद चल रहा था. शनिवार की देर रात भांजे ने अपने मामा राकेश कुमार एवं मामी ज्योति सहित उनके तीनों बच्चों (एक बेटी और दो बेटे) की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया.


मामले की जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस के अनुसार, प्रथम दृष्टया से मामला संपत्ति विवाद का लग रहा है. आरोपी के परिजनों को उठाकर कड़ी पूछताछ की जा रही है तथा पुलिस की पांच टीमें आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. पुलिस ने कहा कि मामले की हर पहलू से जांच के बाद कार्रवाई होगी जांच में कोई ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी. मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है.