एक ही परिवार में सांप काटने से दो बच्चों की मौत, परिजनों में मातम का माहौल

एक ही परिवार में सांप काटने से दो बच्चों की मौत, परिजनों में मातम का माहौल

JAMUI : बिहार के जमुई से एक दर्दनाक खबर निकल कर सामने आ रही है। जहां सांप काटने से दो बच्चे की मौत हो गई। इस घटना के बाद परिजनों में मातम का माहौल कायम हो गया है। आसपास के लोगों में भी इसको लेकर अलग -अलग तरह की चर्चा शुरू हो गई है। हालांकि, घटना की सुचना नजदीकी थाने के पुलिस को दे दी गई है। 


दरअसल, जमुई के लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के मड़ैया पंचायत के पतलघटा गांव में  सोए अवस्था में दो बच्चे को सांप ने डस लिया। जिससे दोनों की मौत हो गई है। इस घटना में मौत के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। परिजनों ने बताया की दोनों बच्चे खाना खाकर सो गए। उसकी दौरान यह हादसा हुआ। सोए हालत में कुछ देर के लिए तो मालूम नहीं चला बाद में इलाज के दौरान मौत हो गई। 


इस मामले में परिजनों में बताया कि अनीस और रानी खाना खा कर सोए हुए थे।तभी विषैले सांप ने दोनों को डस लिया। उसके बाद दोनों को सदर अस्पताल जमुई ले जाया गया। जहां से तुरंत ही बेहतर इलाज के लिए शेखपुरा रेफर कर दिया। लेकिन, शेखपुरा जाने के दौरान सिकंदरा के पास ही दोनो की मौत है गई


मृतक दोनो बच्चे की पहचान रानी कुमारी, उम्र 12वर्ष  पिता मनोज दास और अनीस कुमार उम्र 7 साल पिता अजय दास के रूप में हुई है। मृतक अनीस अपने नानी के घर आया हुआ था और खाना खा के अपने मौसी रानी के साथ सोया हुआ था। जहां दोनो को सोए हुए अवस्था में विषैले सांप ने काट लिया। अनीस बरहट थाना क्षेत्र के लखैय गांव का रहने बाला है।